लखनऊ : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से दिल्ली के लिए शनिवार को छठ स्पेशल ट्रेन चलाई है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि यह ट्रेन चार फेरों में चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 04243 लखनऊ दिल्ली छठ स्पेशल लखनऊ से शनिवार को रात 80:50 बजे रवाना होकर सुबह 8:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी, वहीं यह ट्रेन 11, 13, 15 एवं 17 नवंबर को भी चलाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में गाड़ी संख्या 04244 दिल्ली लखनऊ छठ स्पेशल रविवार को दिल्ली से सुबह दस बजे चलकर रात 90:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यह ट्रेन 12, 14, 16 एवं 18 नवंबर को भी चलाई जाएगी. ट्रेन हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, हापुड एवं साहिबाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर व जनरल सहित 18 कोच लगाए गए हैं, दूसरी ओर गाड़ी संख्या 04209 वाराणसी दिल्ली स्पेशल भी शनिवार को चलाई गई तथा 13 एवं 16 नवंबर को भी चलाई जाएगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04210 दिल्ली वाराणसी स्पेशल रविवार एवं 14 व 17 नवंबर को चलाई जाएगी. ट्रेन जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, साहिबाबाद में रुकेगी. इसमें फस्ट एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, जनरल सहित 15 कोच लगेंगे.