बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महत्वपूर्ण जानकारी : छठ में आपके शहर में कब हो रहा सूर्योदय और सूर्यास्त, एक क्लिक में जानें - CHHATH PUJA 2024

कल अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पहला अर्घ्य दिया जाएगा, वहीं दूसरे दिन सूर्योदय होने पर अर्घ्य दिया जाएगा. जानें सूर्योदय-सूर्यास्त का समय-

Etv Bharat
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय जानें (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2024, 5:19 PM IST

पटना: पूरे देश में छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरूआत नहाय खाय से होती है. और समापन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर किया जाता है. छठ पर्व पर सूर्योपासना का खासा महत्व है. छठ व्रती तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं फिर अगले दिन सूर्योदय होने पर जल देकर अपने व्रत का समापन करते हैं. इस दौरान छठ व्रती निर्जला 36 घंटे का व्रत रहते हैं.

छठ महापर्व: हर किसी को तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर के डूबने का इंतजार रहता है. जैसे ही संध्याकाल में सूर्य अनंत आकाश में ओझल होते हैं, छठ व्रती पश्चिम की ओर मुख करके उनकी उपासना करते हैं. फिर सुबह सूर्योदय के वक्त पूर्व दिशा में भगवान दिवाकर के उदीयमान होने का इंतजार करते हैं. तब तक सभी छठ व्रती फल-फूल और पूजा समाग्री से भरे सूप को लेकर जल में खड़े रहते हैं.

सूर्योदय और सूर्यास्त कब? :इस त्योहार में सूर्योदय और सूर्यास्त का विशेष महत्व है. आप जिस भी शहर में रहते होंगे वहां पर सूर्य के उगने और डूबने का समय भिन्न भिन्न है. ऐसे में हम सूर्योपासना में कोई विध्न बाधा न आए इसके लिए 7 नवंबर को सूर्यास्त का समय शहर-शहर डिटेल दे रहे हैं.

7 नवंबर( पहले अर्घ्य का दिन)
शहर सूर्योदय सूर्यास्त
भागलपुर 6:14 5:34
दरभंगा 6:18 5:39
मुजफ्फरपुर 6:20 5:40
पटना 6:21 5:42
बक्सर 6:26 5:46
8 नवंबर ( दूसरे अर्घ्य का दिन)
शहर सूर्योदय सूर्यास्त
भागलपुर 6:14 5:34
दरभंगा 6:18 5:39
मुजफ्फरपुर 6:20 5:40
पटना 6:21 5:42
बक्सर 6:26 5:46

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details