उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छठ पूजा के बाद रेलवे ने गोरखपुर से चलाईं 29 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें; यात्रियों को फ्री में कराया भोजन

Chhath Puja Special Trains: यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पहुंचाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैनात रहा.

Etv Bharat
छठ पूजा के बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 6:23 PM IST

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे ने छठ पर्व की समाप्ति पर घर वापसी के लिए यात्रियों की बड़ी संख्या में भीड़ गोरखपुर जंक्शन पर उमड़ पड़ी. यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त इंतजाम करते हुए 29 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया. यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पहुंचाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैनात रहा.

पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए किए खास इंतजाम:पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बड़े महानगरों से बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

रेलवे की तैयारियों के बारे में बताते पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

RPF ने की यात्रियों की मदद:स्टेशन पर यात्रियों के भीड़ प्रबंधन के लिए RPF की टीम सक्रिय भूमिका निभा रही है. RPF कर्मी यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ट्रेनों में चढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, जिससे स्टेशन पर व्यवस्था बनाए रखी जा सके और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

रेलवे ने यात्रियों को फ्री में कराया भोजन:छठ पर्व के पश्चात रेलवे प्रशासन की ओर से की गई इस त्वरित और प्रभावी व्यवस्था से यात्रियों को राहत मिली है, जिससे गोरखपुर से विभिन्न गंतव्यों की यात्रा सुगम हो गई है. इस दौरान स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को मुफ्त खाना भी खिलाया गया.

ये भी पढ़ेंःगजब! नाबालिग कन्याओं को पहुंचा बालिग वाला सरकारी मैसेज; CDO बोले- ये मानवीय भूल है

ABOUT THE AUTHOR

...view details