कुशीनगर : जिले में सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर इस बार कप्तानगंज के रामजानकी घाट पर मैया का भव्य पंडाल सजाया गया. बेदी के साथ भगवान सूर्य की प्रतिमा बनाई गई. यह लोगों को आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. अंबे युवा समिति पिछले 18 वर्षों से छठ पर छठ मैया की प्रतिमा बनाती है.
छठी मैया के पंडाल ने खींचा ध्यान. (Video Credit; ETV Bharat) अंबे सेवा समिति कप्तानगंज ने छठ पूजा पर भगवान सूर्य और छठी मैया की भव्य प्रतिमा तैयार की. पंडाल में भगवान शिव और मां पार्वती के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को भी स्थान दिया गया. पंडाल के अंदर घोड़े पर सवार सूर्य भगवान की प्रतिमा भी लोगों का ध्यान खींच रही है.
पंडाल में भगवान शिव की भी है प्रतिमा. (Photo Credit; ETV Bharat) प्रतिमाओं के जरिए संदेश भी दिया गया है. (Photo Credit; ETV Bharat) भगवान भोलेनाथ की नंदी पर बैठे प्रतिमा भी बनाई गई है. पंडाल में अयोध्या की तर्ज पर प्रभु श्रीराम और भक्त हनुमान के भी दर्शन लोगों को हो रहे हैं. वहीं छठ घाट पर आने वाले लाखों लोगों की सुरक्षा के लिए सेवा समिति के वालिंटियर, प्रशासन के साथ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई.
पंडाल में है छठी मैया की प्रतिमा. (Photo Credit; ETV Bharat) नगर पंचायत में बने छठ घाट ने अपनी अलग पहचान बनाई. छोटी गंडक नदी के किनारे बनाया गए पंडाल में कलकत्ता, बंगाल के कारीगरों की कारीगरी दिख रही. इसमें साढ़े चार लाख रुपये से ज्यादा की लागत से बनी प्रतिमाएं रखी गई हैं.अम्बे सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक ने बताया कि हम 18 सालों से छठ देवी की प्रतिमा पंडाल में सजाते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि हम पांडाल में हमेशा कुछ नया करें.
यह भी पढ़ें :छठ पूजा; बनारस के घाटों पर उमड़ी भीड़, उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत खत्म