मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में एक कुत्ता 25 लोगों पर पड़ा भारी, नगरपालिका कर्मचारी दौड़ रहे उसके आगे-पीछे - CHHATARPUR STRAY DOG ​​TERROR

छतरपुर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक अवारा कुत्ते ने 25 से ज्यादा लोगों को काट लिया.

CHHATARPUR STRAY DOG ​​TERROR
छतरपुर में अवारा कुत्ते का आतंक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 8:15 AM IST

Updated : Jan 20, 2025, 10:27 AM IST

छतरपुर: शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. रविवार को टौरिया मोहल्ले में एक कुत्ते ने 25 लोगों को अस्पताल भिजवा दिया. इस आवारा कुत्ते ने एक के बाद एक लगातार 25 से ज्यादा लोगों को काटा. भाजपा उपाध्यक्ष भी कुत्ते का शिकार हुए. इधर घटना के बाद मानो शहर में हड़कंप मच गया. नगर पालिका की टीम कुत्ते को खोज रही है. इधर जिला अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं होने से पीड़ित परेशान हैं.

एक कुत्ता 25 पर पड़ा भारी

शहर में एक पागल कुत्ते के आतंक से मोहल्ले के लोग ही नहीं बल्कि शहर में दहशत फैल गई. दहशत इस बात कारण कि हर मोहल्ले में दर्जनों आवारा कुत्ते घूम रहे हैं और वे कब लोगों को इसका शिकार बना लें पता ही नहीं चलेगा. हनुमान टौरिया के पीछे मोहल्ले में इस कुत्ते ने 25 से ज्यादा लोगों को काटा. इनमें बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग तक शामिल हैं. बीजेपी उपाध्यक्ष अशोक दुबे भी इस कुत्ते का शिकार बन गए.

छतरपुर शहर में कुत्तों का आतंक (ETV Bharat)

'अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं'

कुत्ते का शिकार हुए सभी लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन उन्हें एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं मिली. सभी को वैक्सीन बाहर से खरीदनी पड़ी. इस पर लोगों मे आक्रोश देखा गया. बीजेपी जिला अध्यक्ष चंदभान सिंह गौतम ने "वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बताया कि टोरिया मोहल्ले में एक कुत्ते ने दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक करीब 25 लोगों को काटा जिसमें बच्चे, बुजुर्ग सभी शामिल हैं."

नगर पालिका की टीम कुत्ते को खोजने में जुटी

उन्होंने बताया कि "बैठक के बाद बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अशोक दुबे कार्यालय से बाहर निकले तो उन्हें भी इस कुत्ते ने काट लिया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए तब पता पड़ा कि इस कुत्ते ने कई लोगों को काटा है. वैक्सीन नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि सिविल सर्जन से बात हुई है और जल्दी ही सभी लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. नगरपालिका की टीम को सूचना दी गई है और वह कुत्ते को पकड़ने में लगी हुई है."

लोगों ने कहा कि कुत्ता हो चुका पागल

पठापुर रोड के निवासी राघवेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि उन्हें तलैया के पास कुत्ते ने जांघ में काटा था,.डॉक्टरों ने उन्हें भी बाहर से वैक्सीन खरीदने को कहा था. टोरिया मोहल्ले के निवासी अनुपम सिंह तोमर ने बताया जब वह घर जा रहे थे तभी कुत्ते ने काट लिया. लोगों का कहना है कि पूरे शहर में आवारा कुत्तों का जमकर आतंक है.

सिविल सर्जन जीएल अहिरवारने बताया कि सभी को वैक्सीन लगवाई जा रही है. वैक्सीन सेंटर खुलवाकर एंटी रेबीज की वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है.

Last Updated : Jan 20, 2025, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details