छतरपुर: शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. रविवार को टौरिया मोहल्ले में एक कुत्ते ने 25 लोगों को अस्पताल भिजवा दिया. इस आवारा कुत्ते ने एक के बाद एक लगातार 25 से ज्यादा लोगों को काटा. भाजपा उपाध्यक्ष भी कुत्ते का शिकार हुए. इधर घटना के बाद मानो शहर में हड़कंप मच गया. नगर पालिका की टीम कुत्ते को खोज रही है. इधर जिला अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं होने से पीड़ित परेशान हैं.
एक कुत्ता 25 पर पड़ा भारी
शहर में एक पागल कुत्ते के आतंक से मोहल्ले के लोग ही नहीं बल्कि शहर में दहशत फैल गई. दहशत इस बात कारण कि हर मोहल्ले में दर्जनों आवारा कुत्ते घूम रहे हैं और वे कब लोगों को इसका शिकार बना लें पता ही नहीं चलेगा. हनुमान टौरिया के पीछे मोहल्ले में इस कुत्ते ने 25 से ज्यादा लोगों को काटा. इनमें बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग तक शामिल हैं. बीजेपी उपाध्यक्ष अशोक दुबे भी इस कुत्ते का शिकार बन गए.
'अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं'
कुत्ते का शिकार हुए सभी लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन उन्हें एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं मिली. सभी को वैक्सीन बाहर से खरीदनी पड़ी. इस पर लोगों मे आक्रोश देखा गया. बीजेपी जिला अध्यक्ष चंदभान सिंह गौतम ने "वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बताया कि टोरिया मोहल्ले में एक कुत्ते ने दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक करीब 25 लोगों को काटा जिसमें बच्चे, बुजुर्ग सभी शामिल हैं."