मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बागेश्वर धाम पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, पीएम मोदी के आगमन से पहले लिया तैयारियों का जायजा - PM MODI CHHATARPUR VISIT

मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करने बागेश्वर धाम आ रहे प्रधानमंत्री, 23 फरवरी को करेंगे भूमिपूजन.

PM MODI CHHATARPUR VISIT
कैंसर हॉस्पिटल का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 1:05 PM IST

छतरपुर:देश के जाने जाने माने कथा वाचक बगेश्वरधाम के पीठाधीरश्वर धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल बना रहे हैं, इसका भूमिपूजन करने के लिए 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम आ रहे हैं. इसकी तैयारियों की समीक्षा करने मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को बागेश्वर धाम पहुंचे थे. इस दौरान बाबा बागेश्वर ने CM यादव को कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन की पूरी रूपरेखा बताई. मुख्यमंत्री के साथ PWD मंत्री राकेश सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे. इस आयोजन की तैयारियों में धाम सेवादार, जिला प्रशासन और विधायक जुटे हुए हैं.

सीएम मोहन यादव ने बागेश्वर धाम पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा (ETV Bharat)

पीएम मोदी को दिया था न्योता

दरअसल, हॉस्पिटल के भूमिपूजन के लिए पंडित शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया था. अब 23 फरवरी कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी बागेश्वर धाम आ रहे हैं. इसलिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सीएम यादव ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री मौजूद थे. मीडिया से बातचीत में सीएम यादव ने कहा, " बागेश्वर धाम आस्था, श्रद्धा और मन में विश्वास का केंद्र है, यदि ऐसे स्थानों पर कैंसर जैसी बीमारी का इलाज मिलेगा तो यह पुण्य का काम है."

बुंदेलखंड के लिए वरदान

वहीं, मीडिया से बातचीत में बाबा बागेश्वर ने कहा, " बागेश्वर धाम में आकर लोगों के मन को शांति मिलती है. मन शांति के साथ शरीर का स्वस्थ रहना भी बहुत जरुरी है. यह हॉस्पीटल आने वाले वक्त में बुंदेलखंड के लिए सबसे बड़ा वरदान होगा. 23 फरवरी को बुंदेलखंड के इतिहास में एक नवाचार होने वाला है. अभी तक अस्पताल में मंदिर होता था, लेकिन अब मंदिर में हॉस्पिटल होगा. पहले प्रधानमंत्री मोदी बागेश्वर धाम पहुंचकर बाला जी का दर्शन करेंगे. इसके बाद हॉस्पिटल का भूमिपूजन करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details