छतरपुर : शहर से लगे मोरहा गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब कुछ बदमाशों ने अहिरवार परिवार को घर में घुसकर दनादन गोलियां चला दीं. इस घटना में घर के सबसे बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई. रिश्ते में वो लड़की के सगे दादा लगते हैं. वहीं इसमें 2 और लोग घायल हुए जिसमें खुद लड़की शामिल है. वहीं उनके चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी लगते ही ASP विंक्रम सिंह सहित CSP और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक इस गोलीकांड को अंजाम छेड़छाड़ के आरोपी ने दिया है. आरोपी पीड़िता से इस मामले में राजीनामा के लिए दबाव बना रहा था. लेकिन परिवार राजीनामा के लिए तैयार नहीं था. इस बीच गुस्से से तमतमाए आरोपी भोला अहिरवार ने पीड़िता पर गोली चलाई. पहली गोली लड़की के दादा को लगी जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरी गोली पीड़िता और तीसरी उनके चाचा को लगी. गोली लगने से घायल सभी को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है.
राजीनामा नहीं करने पर मारी गोली
घायल पीड़िता ने कहा, '' मेरे घर भोला अहिरवार आया था ओर उसने गोली मार दी. जब हम बाहर आए तो दादा जी दुकान के बाहर पड़े थे, पहले से भोला द्वारा छेड़छाड़ की रिपोर्ट थी. वो राजीनामा के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन नहीं किया तो गोली मार दी.''