मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल ब्लास्ट से बच्चे का हाथ और सीना झुलसा, छतरपुर में गेम खेलते समय हुआ हादसा - CHHATARPUR MOBILE BLAST

छतरपुर में हुए एक मोबाइल ब्लास्ट में 10 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मोबाइल में यह बच्चा गेम खेल रहा था.

CHHATARPUR MOBILE BLAST
छतरपुर में मोबाइल ब्लास्ट (getty image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 5:19 PM IST

छतरपुर:यहां हुए मोबाइल में जोरदार धमाके से बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया. घायल बच्चे को आनन फानन में बड़ामलहरा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिस मोबाइल में यह धमाका हुआ वह एक नामी कंपनी का मोबाइल है. मोबाइल की बैटरी में हुआ धमाका इतना तेज था कि मोबाइल पूरी तरह से फट गया. मामला जिले के बाजना थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कंजरा का है. छतरपुर से यह गांव 80 किमी दूर है.

चीख सुनकर बच्चे के पास पहुंचे परिजन

छतरपुर से 80 किमी दूर बाजना थाना के कंजरा गांव में एक मोबाइल में ब्लास्ट हो गया. जिस वक्त यह ब्लास्ट हुआ उस समय बच्चा मोबाइल में गेम खेल रहा था. उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन उसके पास पहुंचे तो देखकर दंग रह गए. बच्चे का हाथ, सीना और गला ब्लास्ट से झुलस गया था. घायल बच्चे का बड़ामलहरा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मोबाइल ब्लास्ट में 10 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल (ETV Bharat)

मोबाइल की बैटरी फटने से हुआ हादसा

यह घटना कंजरा निवासी दरबारी आदिवासी के 10 वर्षीय पुत्र अरविंद आदिवासी के साथ हुई. कंजरा गांव में 10 साल का बच्चा मोबाइल से खेल रहा था तभी अचानक उसकी बैटरी फट गई और जोरदार धमाका हुआ. बैटरी फटने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. पिता दरबारी लाल आदिवासी ने बताया कि "बच्चा मोबाइल में गेम खेल रहा था इसी दौरान अचानक मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट हो गया. जिस मोबाइल में ब्लास्ट हुआ वह एक नामी कंपनी का है."

बाजना थाना प्रभारी आरएस सिकरवारका कहना है कि "फिलहाल उनके पास ऐसे मामले की जानकारी नहीं है. अब इस मामले की जानकारी ली जा रही है कि बच्चे का किस अस्पताल में और कहां इलाज चल रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details