छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रहने वाले कृष्ण कुमार द्विवेदी को पता नहीं था कि भारत से अमेरिका जाना तो आसान होगा पर लौटने में उन्हें 14 साल लग जाएंगे. इस अमरीकी वनवास की वजह से वे न तो अपनी मां की अर्थी को कंधा दे पाए और न ही अपने भाई-बहन की शादी में शामिल हो सके. इतने सालों तक अमेरिका में फंसे रहने के बाद आखिरकार कृष्ण कुमार को वापस स्वदेश लौटने का मौका मिला. अपने गांव जुझार पहुंचने के बाद कृष्ण कुमार ने बताया कि उनकी वापसी पीएम मोदी की लोकप्रियता की वजह से संभव हो सकी.
ऐसे शुरू हुआ अमरीकी वनवास
दरअसल, छतरपुर जिले के लवकुश नगर इलाके के कृष्ण कुमार को स्वदेश लौटने में 14 वर्ष लग गए. जुझारनगर थाना अंतर्गत ग्राम ज्योराहा निवासी कृष्ण कुमार द्विवेदी 2008 में स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट इलाहाबाद गए थे. यहां उनका अच्छा कार्य देखकर संस्था की ओर से उन्हें 26 जनवरी 2011 को 50 महर्षि वैदिक पंडितों के साथ अमेरिका के शिकागो भेजा गया था. संस्था नियम अनुसार जिस वैदिक पंडित का आचरण अच्छा हुआ उसे 2 वर्ष की जगह 3 वर्ष वैदिक महर्षि आश्रम शिकागो में रहने को मिल जाता था लेकिन कृष्ण कुमार द्विवेदी उन 50 वैदिक पंडितो में से कुछ वैदिक पंडितों के साथ अलग होकर शिकागो सिटी घूमने चले गए. यहीं से उनके अमरीकी वनवास की कहानी शुरू हुई.
शिकागो में 14 साल के लिए फंसे
कृष्ण कुमार उस संस्था से 6 दिन बाहर रहे और शिकागो की बाहरी सुंदरता से आकर्षित होकर छोटी-मोटी नौकरी की तलाश में जुट गए. लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम था की शिकागो में रुकने के लिए उनके वीजा की एक समय सीमा निर्धारित है. कुछ अलग करने की चाह में कृष्ण कुमार को एक छोटी सी नौकरी मिली लेकिन वीजा खत्म होने की वजह से वे वहीं फंस कर रह गए. इस दौरान उन्होंने अपने देश, अपने गांव आने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए. कुछ भारतीय लोगों की मदद से भारत आने के लिए कई बार कागज तैयार किए पर बार-बार असफल रहे. इस दौरान वे अपनी मां के निधन तक में भी नहीं पहुंच सके और ना ही अपने भाई-बहन की शाद देख सके.