मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में दिल दहलाने वाली वारदात, जंगल में जंजीरों से बंधे मिले युवक युवती के अधजले शव - man woman burnt bodies found - MAN WOMAN BURNT BODIES FOUND

छतरपुर के लवकुश नगर में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. जंगल में युवक युवती के अधजले हुए शव मिले हैं. हैरानी की बात यह है कि दोनों के शव पेड़ से जंजीरों से बंधे हुए थे.

man woman burnt bodies found
युवक युवती के अधजले शव मिले (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 6:28 PM IST

छतरपुर:मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. लवकुशनगर के प्रेमसागर तालाब के पास के जंगलों में एक युवती और युवक की अधजले शव पेड़ से जंजीर से बंधे मिले हैं. घटना की जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई. तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पेड़ से जंजीरों में बंधी मिले शव (ETV Bharat)

पेड़ से जंजीरों से बंधे मिले शव
पेड़ से बंधे महिला एवं पुरुष अलग अलग गांव के रहने वाले हैं. महिला लवकुशनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी, तो वहीं पुरुष गौरिहार थाना क्षेत्र का रहना वाला था. मृतक महिला रक्षा बंधन के त्योहार के चलते अपने मायके आई हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि दोनों को पेड़ से बांधकर जलाकर मारा गया है. एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि, ''फिलहाल मामले में जांच चल रही है अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है.

Also Read:

मुरैना में खून से सनी महिला की डेडबॉडी मिलने से सनसनी, मामला भाभी-देवर की लव स्टोरी या कुछ और

14 दिन में शव कैसे बन गया कंकाल! DNA रिपोर्ट करेगी बड़ा खुलासा

सोशल मीडिया बना प्यार का जरिया, प्रेमिका से मिलने पहुंचा पश्चिम बंगाल, एक महीने बाद प्रेमी का मिला कंकाल

हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
महिला पुरुष का इस तरह पेड़ से जंजीर में बंध जलकर मौत होना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गयी है. पुलिस को मौके से एक कैमरा और जंजीर की पॉलिथिन मिली है जिसमें संभवता जंजीर लाई गई होगी. छतरपुर एसपी अगम जैन का कहना है कि, ''फिलहाल मामले में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. मामला अभी एनीशियल स्टेज में है, हत्या या आत्म हत्या कुछ भी हो सकता है. पुलिस फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही पोस्टमार्टम के बाद स्थिति क्लियर हो जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details