मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुहागरात की सेज से गायब हुई दुल्हन, दूल्हे के साथ हो गया बड़ा कांड - CHHATARPUR LUTERI DULHAN

छतरपुर में सुहागरात से पहले लुटेरी दुल्हन ने नशीला दूध पिलाकर दूल्हे को बेहोश कर फरार हो गई. 12 लाख रुपए के जेवर लेकर चंपत.

CHHATARPUR LUTERI DULHAN
सुहागरात की सेज से गायब हुई दुल्हन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

छतरपुर: मध्य प्रदेश में लगातार लुटेरी दुल्हनों के मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को छतरपुर से एक और मामला सामने आया है. दरअसल, नौगांव थाना के कुलवारा गांव के रहने वाले राजदीप रावत की शादी चरखारी की रहने वाली युवती के साथ 12 दिसंबर को हुई थी, लेकिन सुहागरात वाली रात लड़की पति को नशीला दूध पिलाकर बेहोश कर दिया. फिर मौका पाकर लड़की नगद और करीब 12 लाख रुपए के जेवर सहित अन्य संपत्ति लेकर रात में फरार हो गई. दूल्हा जब सुबह उठा पूरे मामले का खुलासा हुआ. पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है.

12 लाख के जेवर लेकर फरार हुई दुल्हन

दूल्हे के पिता अशोक कुमार रावत ने बताया कि " अपने बेटे राजदीप की शादी 12 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के चरखारी निवासी युवती के साथ हुई थी. लड़की अपने परिवार के साथ किराए के मकान में चरखारी में रहती थी. उन्होंने कहा कि बेटे का रिश्ता बिचौरिया पप्पू राजपूत ने करवाया था. इसके लिए उसने डेढ़ लाख रुपये नगद दिए थे. लड़की ने भागने से पहले 12 लाख रुपए के जेवर और दूसरे कीमती सामान अपने साथ ले गई."

12 लाख के जेवर लेकर फरार हुई दुल्हन (ETV Bharat)

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

नशीला दूध पीने से दूल्हे की तबीयत खराब हो गई है. दूल्हे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं दूल्हे राजदीप के पिता अशोक रावत ने नौगांव थाने पहुंचकर आरोपी लुटेरी दुल्हन उसके भाई छोटू तिवारी, दोस्त विनय तिवारी और बिचौलिए पप्पू राजपूत के खिलाफ धारा 319 (2) 318 (4) 123, 61(2), 3(5) बीएनएस का मामला दर्ज करवाया. पुलिस लुटेरी दुल्हन की तलाश में घूम रही है.

बिचौलिए ने लिए डेढ़ लाख रुपए

इस मामले में नौगांव टीआई सतीश सिंह ने कहा, "मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. दूल्हा राजदीप ने बताया मेरी शादी चरखारी निवासी खुशी तिवारी के साथ विगत 12 दिसंबर को कुलवारा के धनुषधारी मंदिर में पूरे रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था. इस शादी के एवज में राजदीप के पिता ने बिचौलिए चरखारी निवासी पप्पू राजपूत को बतौर शादी तय कराई डेढ़ लाख रुपये नगद दिए थे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details