छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 13 अक्टूबर यानि रविवार को ट्रेन हादसा हो गया. कुरुक्षेत्र से खजुराहो जा रही एक ट्रेन के कोच में आग लग गई. ये आग लगने की खबर फैलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं जानकारी मिलते ही ट्रेन को ईशानगर स्टेशन पर रोका गया. फिर यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारकर रेलवे के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
कुरुक्षेत्र से खजुराहो जा रही ट्रेन में लगी आग
दरअसल, कुरुक्षेत्र से चलकर खजुराहो जा रही ट्रेन (11842) जब ईशानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. तब ट्रेन के D5 कोच से धुआं निकलने लगा. धुआं निकलता देख यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका. इसके बाद सभी यात्री ट्रेन से बाहर निकलने लगे. तभी कुछ लोगों ने आग लगने की सूचना स्टेशन मास्टर और रेल ड्राइवर को दी. जानकारी मिलते ही रेल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. इस आगजनी के हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग बुझने के बाद ट्रेन को खजुराहों के लिए रवाना कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: |