छतरपुर: मध्य प्रदेश में महिला उत्पीड़न कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले अंतर्गत गौरिहार जनपद से सामने आया है. जहां महिला ने छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया है. महिला अध्यक्ष ने जनपद के उपाध्यक्ष व बीजेपी नेता अमित वाजपेयी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है की वह गौरीहर जनपद में अध्यक्ष है, बावजूद इसके उसे कुर्सी पर बैठने नहीं दिया जाता है. अपमानित करते हुए कई बार गाली भी दी जाती है. वहीं महिला के आरोपों को 'अमित वाजपेयी ने निराधार बताया है.'
महिला जनपद अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, छतरपुर जिले के गौरिहार में अमित वाजपेयी जनपद उपाध्यक्ष है. यहां कीदलित महिला अध्यक्ष का आरोप है कि 'अमित लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. साथ ही जब वह कार्यालय में कुर्सी पर बैठती है, तो उसे और उसके पति को अपमानित करता है. कई बार गाली-गलौच कर चुका है. हद तो तब हो गई, जब उसने मेरे गुप्तांग में मिर्ची डालने की बात तक कह दी.' महिला ने बताया की 'अमित का रसूख इतना है, कि उसने मुझसे 25 लाख रुपए की मांग करते हुए कहा की अगर जनपद पंचायत चलानी है, तो मुझे इतने पैसे देने होंगे वरना जान से मार दूंगा.'