छतरपुर: हरपालपुर में बुधवार को पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका होने से इलाके में दहशत फैल गई. एक के बाद एक लगातार जोदार धमाके हुए. घटना के दौरान कई मजदूर फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया. मौके पर पहुंचे हरपालपुर टीआई खुद फायर ब्रिगेड का पाइप लेकर आग बुझाते देखे गए. उन्होंने फैक्ट्री के अंदर फंसे कई मजदूरों को फौरन बाहर निकाला. फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. प्रशासन जांच में जुटी है कि यह फैक्ट्री अवैध थी या वैध फिर भी यह फैक्ट्री रिहायशी इलाके में चल रही थी.
पटाखा फैक्ट्री में धमाका
छतरपुर जिले के हरपालपुर में एक रिहायशी इलाके गलान रोड में पटाखा फैक्ट्री में धमाके से आसपास के लोग घबरा गए. धमाके इतने तेज थे कि कई किलोमीटर दूर तक सुने गए. फैक्ट्री में आग की खबर से मोहल्ले के लोग इकठ्ठे हो गए और आग बुझाना शुरू किया. जानकारी लगते ही मौके पर हरपालपुर टीआई षुष्पक शर्मा पहुंचे और मोहल्ले के लोगों की मदद से अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाला इसके बाद आग बुझाने की कमान खुद संभाली.
'शॉर्ट सर्किट से हुआ धमाका'
फैक्ट्री के अंदर फंसे एक मजदूर जैसे ही बाहर आया तो उसने आपबीती बताते हुआ कहा कि बिजली के कारण आग लग गई और धमाके होने लगे. उसने बताया कि फैक्ट्री किसी छोटे गुप्ता की है और पिछले 10 दिनों से यहां काम चल रहा था. इधर मौके पर पहुंची नौगांव एसडीएम निशा वाधवानी का कहना है कि "पुलिस, प्रशासन, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची हैं. फिलहाल अच्छी बात ये है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. प्रशासन जांच कर रहा है कि फैक्ट्री अवैध थी या वैध और कितने दिनों से यहां चल रही थी. हादसा कैसे हुए इसकी जानकारी मजदूरों से ली जा रही है. फैक्ट्री में अंदर बारूद और पटाखे मिले हैं."