छतरपुर :छतरपुर जिले में खाद की लगातार रैक आ रही हैं और वितरण भी हो रहा है, लेकिन गोदामों से किसानों की लाइनें कम नहीं हो रही हैं. खाद के लिए लगातार किसान परेशान हैं. इसलिए गुस्साए किसानों ने बमीठा थाना क्षेत्र में हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. बताया जाता है कि छतरपुर जिले में अब तक 20 हजार मीट्रिक टन यूरिया का वितरण हो चुका है. विभाग का दावा है कि जिले में खाद की कमी नहीं है, लगातार रैक आ रही हैं. इसी सप्ताह में तीन रैक खाद की और आएंगी.
चक्काजाम करने वाले किसानों ने सुनाई व्यथा
चक्काजाम करने वाले किसानों को बमीठा टीआई आशुतोष श्रोती ने समझाइश दी और टोकन दिलवाए. वहीं, गुस्साए किसान रम्मूने बताया "सुबह 4 बजे से लाइन में लगे हैं. मेरा नम्बर 10 वां था, लेकिन खाद देने वाले कहते हैं कि 200 लोगों को दे दिया, लेकिन मेरा नम्बर नहीं आ रहा है. गोदाम वाले गड़बड़ कर रहे हैं." किसान रामेश्वरका कहना है "खाद रखा है लेकिन दे नही रहे हैं." किसान हरिने कहा "6 दिन से लगातार आ रहे हैं लेकिन खाद नहीं मिल रहा है." जटा पहाड़ी निवासी जमुना पटेल किसानने बताया "2 से 3 दिन हो गए लाइन में लगे हुए, लेकिन खाद नहीं मिल रहा है."