छतरपुर:मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने नशे की हालत में एक युवती से बदतमीजी कर दी जिसके बाद उसकी चप्पलों से पिटाई हो गई. ये मामला तब और बढ़ गया जब आरोपी युवक के साथियों व पीड़िता के परिजनों के बीच मारपीट हो गई.
लड़की ने चप्पलों से की युवक की पिटाई
दरअसल, बुंदेलखंड में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. यहां पान खाने और खिलाने की रिवाज है. छतरपुर के दशहरा मैदान में पिछले दिनों रावण जलते ही पान की दुकान पर भीड़ लगनी शुरू हो गई. आरोप है कि एक लड़की अपने परिजनों के साथ दुकान में पान खा रही थी. उसी वक्त नशे की हालत में एक युवक आया और लड़की से पान खिलाने की बात करने लगा. परिजनों ने लड़के को मना किया, लेकिन नशे की हालत में वह नहीं माना और लड़की से बदतमीजी करने लगा. इसके बाद वहां लड़के के साथियों और लड़की के परिजनों के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान लड़की ने चप्पलों से सरेआम लड़के की पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें: |