मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

न उम्र देखी न वर्दी का किया लिहाज, 60 साल की महिला से ऐसी हैवानियत कि लोग पहुंचे थाने - Chhatarpur elderly molestation - CHHATARPUR ELDERLY MOLESTATION

छतरपुर में एक 60 की वर्षीय बुजुर्ग महिला ने एक सिपाही के खिलाफ बलात्कार करने की कोशिश का आरोप लगाया है. तीन दिन थाने का चक्कर लगवाने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की कर ली है.

60 YEAR OLD WOMAN MOLESTATION
60 वर्षीय महिला के साथ कांस्टेबल ने दुष्कर्म का किया प्रयास (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 7:46 PM IST

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक सनसनीखेज और शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. शहर के सिविल लाइन थाना में पदस्थ एक सिपाही ने 60 साल की बुजुर्ग महिला से बलात्कार की कोशिश की. पीड़िता लंबे समय तक भाजपा की कार्यकर्ता भी रह चुकी है. पुलिस ने तीन दिन थाने का चक्कर लगवाने के बाद महिला की शिकायत दर्ज कर ली है. पीड़िता ने आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

नशे में धुत कांस्टेबल ने बुजुर्ग के साथ शर्मनाक हरकत (ETV Bharat)

किराए पर कमरा लेने के बहाने की हरकत

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना में 60 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला ने एक शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में सिविल लाइन थाने में पदस्थ सिपाही धर्मेंद्र सरवारिया पर बलात्कार की कोशिश का आरोप लगाया है. महिला ने बताया, 'धर्मेंद्र नाम का सिपाही उनके पास किराए पर कमरा लेने के बहाने आया था. वह बहुत नशे में था और उसने देर रात अकेला पाकर मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा. मैंने बहुत मुश्किल से उससे अपनी जान बचाई.'

तीन दिनों तक थाने का चक्कर लगाती रही पीड़िता

यह घटना 27 जुलाई की है. महिला पिछले तीन दिनों तक थाने के चक्कर लगाती रही, लेकिन पुलिस ने महिला की शिकायत नहीं दर्ज की. अन्त में मामला छतरपुर एसपी तक पहुंचा. एसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सिविल लाइन थाना को शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.

आर्थिक राजधानी में बेखौफ मनचलों पर लगाम कब, हर दिन महिलाओं को बनाया जा रहा निशाना

भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज मुकदमा लेगी वापस दुष्कर्म पीड़िता, बताई झकझोर देने वाली आपबीती

जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन

मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मिक चौबेने बताया कि, 'एक 60 वर्षीय महिला ने सिविल लाइन थाने में पदस्थ सिपाही धर्मेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने सिपाही के खिलाफ शराब के नशे में अपशब्द बोलने का आरोप लगाया है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.' वहीं छतरपुर एसपी अगम जैन ने आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए कार्यवाही की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details