छतरपुर:पीएम नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में रविवार को कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन किया. इस आयोजन में देशभर की हस्तियों के साथ ही दुनियाभर से आए लोग इसके साक्षी बने. वहीं, बताया जा रहा है कि विदेशों से ऐसे कई भक्त पहुंचे थे, जिन्हें चलना भी मुश्किल है. वे भी बाबा की भभूति लगाकर सात समंदर पार से दौड़े चले आए. पीएम मोदी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हाथ पकड़ मंच से नीचे ले गए. जिस पर भक्तों ने कहा कि ये धर्मवीर और कर्मवीर की जोड़ी है.
बाबा के बुलावे पर विदेशों से पहुंचे भक्त
बाबा के एक बुलावे पर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके सहित कई देशों के 100 से अधिक भक्त आयोजन में पहुंचे. कई भक्तों ने बताया कि बाबा के पर्ची ओर भभूति उनकी किस्मत बदल दी. यूएसए से आई भक्त सत्या कार्ला ने कहा "बाबा का प्यार और उनकी हम्बलनेस दिखाती है, मोदी जैसे पीएम को लेकर आए हैं. बाबा के काम पर मोदी ने स्टांप लगा दी है. बुंदेलखंड के लोगों की किस्मत अच्छी है कि उनको कैंसर हॉस्पिटल मिल रहा है, उन्हें इलाज के बाहर नहीं जाना पड़ेगा."
बाबा के बुलावे पर विदेशों से पहुंचे भक्त (ETV Bharat) यूके से आए भक्त नरेंद्र ने बाबा बगेश्वसर की महिमा बताते हुए कहा "हम 3 साल से बाबा से जुड़े हुए है. बाबा ने मेरी लाइफ चेंज कर दी है. मैं खड़ा नहीं हो पाता था, लेकिन बाबा की भभूति से आज दौड़ रहा हूं. आज धर्मवीर ओर कर्मवीर की जोड़ी देख कर आनंद आ गया." वहीं, कोलकाता से आई भक्त कोमल ने कहा "मेरा सौभाग्य है मैं आज आयोजन में आई हूं. गुरु जी ने मेरा पर्चा 3 साल पहले निकाला था कि मैं पायलट बनूंगी. जो सपना था वह पूरा हो गया और आज मेरी ट्रेनिंग चल रही है."
भक्तों ने बताया मोदी और धीरेंद्र शास्त्री धर्मवीर और कर्मवीर की जोड़ी (ETV Bharat) पीएम की माता के नाम का होगा वार्ड
बता दें कि कैंसर अस्पताल के लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है और इसे अगले 36 महीनों में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से गरीब कैंसर रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा. इस अवसर पर बागेश्वर धाम ने घोषणा की कि इस अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के नाम से एक वार्ड बनाया जाएगा.