छतरपुर। जिले से करीब 100 किलोमीटर दूर जनपद पंचायत बकस्वाहा के गांव हिरदेपूर में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. ये आदिवासी बाहुल्य गांव है. ये गांव हीरा भण्डारण क्षेत्र में आता है. लेकिन ग्रामीण आदिवासी सड़क ओर मूलभूत सुविधाओ के लिए आज भी परेशान हैं. गांव की आदिवासी महिला जंगी बारेला (40 साल) को अचानक सीने में दर्द होने लगा. सड़क ना होने के कारण ग्रामीणों ने चारपाई पर लिटाया और 1 किलोमीटर तक का सफर पैदल शुरू कर दिया. फिर वाहन से बकस्वाहा लेकर पहुंचे. वहीं, डॉ. शिवांश असाटी ने जिला अस्पताल के लिए मरीज को रेफर कर दिया.
सिस्टम की मार झेल रहे गांवों के आदिवासी
बीमार महिला के देवर राजेश बारेला ने बताया "रोड नहीं होने के कारण 1 किलोमीटर पैदल आना पड़ा. एम्बुलेंस को बुलाया तो भी नहीं आई. अपनी गाड़ी से दमोह जिला जाना पड़ा लेकिन गाड़ी में ऑक्सीजन भी नहीं थी. 108 पर कॉल किया था तो बोला गया ढाई घंटे बाद आऊंगा." स्थानीय निवासी प्रताप वरेला कहते हैं "उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. गांव की कुल आबादी 3107 है. ग्राम पंचायत वीरमपुरा में कुल 7 गांव वीरमपुरा, तिलई, कसेरा, जगारा, हिरदेपूर इनमें से हिरदेपूर, हरदुआ और डुगासरा पठा पूरी तरह से आदिवासी गांव हैं. हिरदेपुर की आबादी 213 है, जिसमें 102 महिलाएं और 111 पुरुष शामिल हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी मोहताज हैं."
ये खबरें भी पढ़ें... |