मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से कलेक्ट्रट तक दंड भरते हुए पहुंचा छात्र, क्यों कर दी कुलगुरु को हटाने की मांग - CHHATARPUR JANSUNWAI NEWS

छतरपुर में एक छात्र दंड भरते हुए अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा. उसने महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में कई अनिमितताओं का आरोप लगाया.

STUDENT REACH COLLECTORATE PUSHUP
दंड भरते हुए पहुंचा कलेक्ट्रेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 10:50 PM IST

छतरपुर:मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक छात्र ने कलेक्टर तक अपनी शिकायत पहुंचाने का अनोखा तरीका अपनाया. छात्र रास्ते भर दंड भरते हुए अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रट जनसुनवाई में पहुंचा. साथ में उसके साथी नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. युवक ने कलेक्टर से महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में अनियमितता का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन सौंपा और कुलगुरू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

विश्वविद्यालय में कई अनियमितताओं का लगाया आरोप

छतरपुर की शासकीय महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से कलेक्ट्रेट तक दंड भरते हुए सत्येंद्र शर्मा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि "विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह, परीक्षाओं और खेल गतिविधियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्ट्राचार हुआ है. यूनिवर्सिटी में पानी, बाथरूम जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है.

छात्र ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की कुलगुरू को हटाने की मांग की (ETV Bharat)

हम कुलपति से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती." सत्येंद्र ने कहा, "अगर यहां से उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, तो वो भोपाल जाएंगे और मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे." उन्होंने कुलगुरू और कुलसचिव को पद से हटाने की मांग की.

कुलगुरू ने कहा, उनको नहीं है कोई जानकारी

वहीं, जब इस मामले में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की कुलगुरु शोभा तिवारी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा, "इस मामले के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है." उन्होंने कहा अगर उनसे कोई विश्वविद्यालय के जुड़ी कोई जानकारी मांगेगा तो जरूर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details