मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठंड से कांपा बुंदेलखंड तो विदेशी पर्यटकों से गुलजार खजुराहो, जानिए अगले 4 दिन पारे की चाल - BUNDELKHAND COLD WAVE

बुंदेलखंड में ठंड का सितम जारी. छतरपुर में सुबह कोहरा, ठिठुरन बढ़ी, वहीं, खजुराहो में विदेशी पर्यटकों में उत्साह.

Bundelkhand cold wave
ठंड बढ़ी तो विदेशी पर्यटकों से गुलजार हो गया खजुराहो (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 12:54 PM IST

छतरपुर: पूरा छतरपुर जिला भीषण ठंड से कांप रहा है. सुबह 9 बजे तक सूर्यदेव के दर्शन को लोग तरस रहे हैं. बीते 3 दिन से पड़ रही तेज ठंड ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. आलम ये है कि शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं. बाजार जल्दी बंद हो रहे हैं. अलाव ही लोगों का सहारा बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को छतरपुर और नौगांव सहित खजुराहो में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को पारा 6 डिग्री के आसपास रहा.

कोहरे की आगोश में दोनों नेशनल हाइवे

सर्द हवाओं से बचाव के लिए लोग सुबह से लेकर रात तक गर्म पेय पदार्थ लेकर ठंड से मुकाबला कर रहे हैं. वहीं, रात होते ही कोहरे की चादर बढ़ने लगती है. इस कारण वाहन चालकों को काफी असुविधा हो रही है. ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि देर भली दुर्घटना से, वाहन धीमे चलाएं. गंतव्य तक देरी से पहुंचें लेकिन सुरक्षित तरीके से. वहीं, खजुराहो-झांसी नेशनल हाइवे के साथ ही सागर-कानपुर हाइवे पर वाहनों की संख्या बहुत ज्यादा रहती है. लेकिन इन दोनों हाइवे पर कोहरे की मार से वाहन चालक परेशान हैं.

कोहरे के बीच खजुराहो में विदेशी पर्यटकों में उत्साह (ETV BHARAT)

मध्यप्रदेश का चौथा सबसे ठंडा शहर छतरपुर

मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में गुरुवार को न्यूनतम तापमान रीवा में 5.4 डिग्री, रायसेन व मंडला में 6 डिग्री तो छतरपुर और राजगढ़ में 6.4 डिग्री दर्ज किया गया. इस प्रकार छतरपुर प्रदेश का सबसे तीसरा ठंडा शहर रहा. वहीं, कड़ाके की सर्दी के बीच विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो विदेशी पर्यटकों से गुलजार है. विदेशी पर्यटकों को ये मौसम काफी रास आ रहा है. बता दें कि नवंबर से लेकर फरवरी तक खजुराहो में विदेशी पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details