छतरपुर: बागेश्वर धाम में इस समय महोत्सव चल रहा है. यहां 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर 251 कन्याओं का विवाह होना है. इस कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी. वहीं इससे पहले सोमवार 24 फरवरी को यहां रेसलिंग शो का आयोजन किया गया, जिसमें बाबा बागेश्वर के परम भक्त और देश दुनिया में महशूर ग्रेट खली अपने साथी महिला-पुरुष रेसलरों के साथ पहुंचे. गौरतलब है कि बीते रविवार को पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम पहुंचकर कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी थी.
पहलवानों ने बढ़चढ़ कर लगाए दांव
सोमवार को बागेश्वर धाम में आयोजित रेसलिंग शो में देश के कई महिला और पुरुष रेसलरों ने भाग लिया. इनमें से एक WWE फेम रेसलर ग्रेट खली भी थे. बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस शो का भरपूर आनंद लिया. शो के दौरान देश भर के नामी ग्रामी महिला पुरुष रेसलरों ने एक दूसरे को उठा-उठाकर पटका. बाबा बागेश्वर के सामने रेसलरों ने एक से बढ़कर एक दांव लगाए. रेसलिंग शो देखने के लिए धाम में दूर-दूर से लोग आए हुए थे.