मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बागेश्वर धाम में खली की खलबली, पहलवानों के दांव देखते रह गए पं. धीरेन्द्र शास्त्री - BAGESHWAR DHAM WRESTLING SHOW

बागेश्वर धाम में सोमवार को रेसलिंग शो का आयोजन हुआ, जिसमें देश दुनिया में मशहूर WWE फेम रेसलर ग्रेट खली भी पहुंचे.

BAGESHWAR DHAM WRESTLING SHOW
बागेश्वर धाम में रेसलिंग शो का आयोजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 7:56 AM IST

छतरपुर: बागेश्वर धाम में इस समय महोत्सव चल रहा है. यहां 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर 251 कन्याओं का विवाह होना है. इस कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी. वहीं इससे पहले सोमवार 24 फरवरी को यहां रेसलिंग शो का आयोजन किया गया, जिसमें बाबा बागेश्वर के परम भक्त और देश दुनिया में महशूर ग्रेट खली अपने साथी महिला-पुरुष रेसलरों के साथ पहुंचे. गौरतलब है कि बीते रविवार को पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम पहुंचकर कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी थी.

पहलवानों ने बढ़चढ़ कर लगाए दांव

सोमवार को बागेश्वर धाम में आयोजित रेसलिंग शो में देश के कई महिला और पुरुष रेसलरों ने भाग लिया. इनमें से एक WWE फेम रेसलर ग्रेट खली भी थे. बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस शो का भरपूर आनंद लिया. शो के दौरान देश भर के नामी ग्रामी महिला पुरुष रेसलरों ने एक दूसरे को उठा-उठाकर पटका. बाबा बागेश्वर के सामने रेसलरों ने एक से बढ़कर एक दांव लगाए. रेसलिंग शो देखने के लिए धाम में दूर-दूर से लोग आए हुए थे.

रिंग में दांव पेंच लगाते रेसलर (ETV Bharat)

बाबा बागेश्वर ने शो का भरपूर आनंद लिया

इस रेसलिंग शो का आयोजन द ग्रेट खली की संस्था सीडब्ल्यूई द्वारा किया गया था. पुरुष रेसलर के साथ-साथ महिला रेसलर ने जब जय श्री राम के नारों के साथ ग्रुप फाइट की तो सभी लोग खड़े होकर जय श्री राम के नारे लगाते दिखाई दिए. पूरे बुंदेलखंड में इस तरह की रेसलिंग का आयोजन पहली बार देखने को मिला है. मंच पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेसलर द ग्रेट खली भी मौजूद थे. यह शो लगभग 4 घंटे तक चला.

इतना अच्छा मंच आज तक नहीं मिला

रेसलर प्रिंस शर्मा ने बताया, "जब रेसलिंग मैच में हार जीत होती है, तब माहौल बनता है. रिंग में हम लोग एक दूसरे को मारने पर उतारू रहते हैं, लेकिन रेसलिंग के बाद हम भाई हैं. साथ खाते पीते हैं. हम लोगों को 10-10 साल रेसलिंग करते हो गए हैं, लेकिन इतना अच्छा मंच आज तक नहीं मिला.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details