छतरपुर : जाने-माने कथावाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा चर्चा में रहते हैं. 5 दिवसीय लंदन यात्रा के बाद बाबा अपने धाम पहुंचे चुके हैं. अब एक बार फिर अपने भक्तों को दरबार लगाकर आशीर्वाद दे रहे हैं. वहीं बागेश्वर बाबा ने फरवरी 2025 में होने वाले सामूहिक कन्या विवाह को लेकर वीडियो जारी कर रूपरेखा भी बताई है.
लंदन से लौटे बाबा बागेश्वर, जानिए-कब तक रहेंगे धाम में, इस सप्ताह के पूरे कार्यक्रम - CHHATARPUR BAGESHWAR DHAM
बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लंदन में सनातन का झंडा बुलंदकर धाम वापस आ गए. अब महाशिवरात्रि पर बड़े आयोजन की तैयारी.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 12 hours ago
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 24 दिसंबर तक बागेश्वर धाम पर ही मौजूद रहेंगे. बाबा प्रतिदिन 3 घंटे का दिव्य दरबार लगाकर भक्तों की अर्जी सुनेंगे. भक्तों को सन्यासी बाबा की कथित रूप से सिद्ध चमत्कारी अभिमंत्रित भभूति भी देंगे. उन्होंने बागेश्वर धाम में होने वाले सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव में दलित समाज के दूल्हों की बारात घोड़ी पर बिठाकर निकालने का संकल्प लिया. बागेश्वर धाम पर 2025 में महाशिवरात्रि पर सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसमें 251 कन्याओं के धीरेंद्र शास्त्री हाथ पीले कर विवाह करवाएंगे.
- 'कुंडली में शनि, दिमाग में मनी और मूर्ख से दुश्मनी डेंजर', विदेशी धरती से बाबा बागेश्वर का बड़ा संदेश
- बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बताया "जब इंसान के पुण्य उदय होते तो क्या-क्या होता है"
धीरेंद्र शास्त्री बोले- परोपकार से बड़ा कोई पुण्य नहीं
बाबा बागेश्वर ने कहा "परोपकार से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है. दूसरों को पीड़ा देने से बढ़कर कोई पाप नहीं है. अगर आप दूसरों के लिए जीते हैं तो आप मानव हैं और अगर सिर्फ अपने लिए जीते हैं तो दानव हैं." धीरेन्द्र शास्त्रीने वीडियो जारी कर बताया "जिन कन्याओं के माता-पिता नहीं हैं और वे गरीब हैं तो कन्यादान पूरा बागेश्वर धाम लेता है. उन बेटियों के विवाह उत्सव में भारत के सभी संत, महात्मा आते हैं. मंदिर में आने वाला चढ़ावा केवल मंदिर निर्माण के लिए नहीं होता, बल्कि समाज उत्थान के लिए भी होता."