मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

36 साल की चाची को 19 साल के भतीजे से हुआ प्यार, पति और 4 बच्चों को छोड़कर फरार - CHACHI NEPHEW LOVE STORY - CHACHI NEPHEW LOVE STORY

कहते हैं कि प्रेम का रोग अगर किसी को लग जाए तो आसानी से नहीं छूटता. छतरपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक शादीशुदा महिला को अपने 19 साल के भतीजे से प्यार हो गया और वह उसके साथ फरार हो गई. इस महिला के 4 बच्चे हैं. पति ने एसपी ऑफिस में शिकायत कर पत्नी को वापिस लाने की गुहार लगाई है.

36 YEAR CHACHI LOVE 19 YEAR NEPHEW
36 साल की चाची 19 साल के भतीजे के साथ फरार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 11:57 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 1:03 PM IST

छतरपुर। यह प्यार की दीवानगी है या कोई और मजबूरी, 36 साल की एक शादीशुदा महिला अपने 4 मासूम बच्चों को छोड़कर फरार हो जाए और वह भी अपने 19 साल के भतीजे के साथ. प्रेम प्रंसग का एक ऐसा ही मामला छतरपुर जिले से आया है. पीड़ित पति ने इस मामले की शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर की है और पुलिस से पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है.

19 साल के भतीजे से हुआ प्यार छोड़ दिया परिवार

मामला छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के एक गांव का है. एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित पति का कहना है कि मेरी पत्नी अक्सर मायके जाती थी और कुछ दिनों बाद लौटकर भी आ जाती थी, लेकिन कुछ दिनों पहले वह फिर पूजापाठ करने का बोलकर मायके गई और फिर वापस नहीं लौटी. ढूंढने पर पता चला कि वह मेरे भतीजे के पास रहने के लिए पहुंच गई है और मेरे भतीजे और मेरी पत्नी सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड करने लगे. जब मैंने अपनी पत्नी से घर वापस चलने को कहा तो उसने मना कर दिया. पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी की उम्र 36 साल और भतीजे की उम्र महज 19 साल है.

4 बच्चों को छोड़कर फरार

अपने भतीजे के साथ फरार हुई चाची की शादी को 15-16 साल हो चुके हैं और उसके 4 मासूम बच्चे हैं. पीड़ित पति का कहना है कि मां के बिना बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्चों को फिलहाल ये समझ नहीं आ रहा है की उनकी मां उनके पास क्यों नहीं आ रही है. बच्चे परेशान हैं लेकिन उसकी पत्नी का दिल अपने बच्चों के लिए भी नहीं पसीज रहा है.

ये भी पढ़ें:

80 साल के बुजुर्ग की इंस्टाग्राम लव स्टोरी, उम्र का बंधन तोड़ महाराष्ट्र की 34 साल की दुल्हन बनी एमपी की बहु

सिर पर ऐसा चढ़ा इंस्टाग्राम वाला प्यार, दो बच्चों की मां पति को छोड़ इंस्टा प्रेमी के साथ फरार

पत्नी को बुलाने की गुहार

पीड़ित पति चंदला थाना क्षेत्र का रहने वाला है.उसने वहां पहले आवेदन दिया है लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो अब उसने एसपी से गुहार लगाई है और अपनी पत्नी को वापिस लाने के लिए आवेदन दिया है. उसका कहना है कि वह पत्नी को वापस चाहता है जिसके लिए वह पुलिस के लगातार चक्कर लगा रहा है. साथ ही बच्चों की परवरिश को लेकर भी चिंतित है. इसलिए वह सब कुछ भुलाकर अपनी पत्नी के साथ रहने को तैयार है.

Last Updated : Apr 3, 2024, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details