राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर के चेतन शर्मा का अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के शेष दो मैचों के लिए राजस्थान टीम में चयन - BHARATPUR CRICKETER CHETAN SHARMA

भरतपुर के फास्ट बॉलर चेतन शर्मा का चयन अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के शेष दो मैचों के लिए राजस्थान टीम में किया गया है.

Bharatpur cricketer Chetan Sharma
भरतपुर के क्रिकेटर चेतन शर्मा (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2025, 4:42 PM IST

भरतपुर: बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के शेष दो मैचों के लिए भरतपुर जिले के राइट आर्म फास्ट बॉलर चेतन शर्मा का चयन राजस्थान की 15 सदस्यीय टीम में हुआ है. चेतन शर्मा का चयन इस ट्रॉफी के पहले मैच के लिए किया गया है, जो 23 से 26 जनवरी तक नागपुर में विदर्भ के खिलाफ खेला जाएगा.

जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि चेतन ने अपनी शानदार क्रिकेट यात्रा में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने अंडर-19 इंडिया टीम की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंडर-19 एशिया कप में भी अपनी कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया. चेतन शर्मा का चयन उनकी पिछले कुछ वर्षों में हुए शानदार प्रदर्शन का परिणाम है, जिसमें राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता भी शामिल है. सचिव तिवारी ने यह भी बताया कि चेतन पहले भी अंडर-19 इंडिया टीम का हिस्सा रह चुके हैं और उनका खेल स्तर लगातार ऊंचा होता जा रहा है.

पढ़ें:रणजी ट्रॉफी के दो मैचों के लिए राजस्थान टीम में भरतपुर के कार्तिक शर्मा का चयन - RANJI TROPHY

तिवारी ने कहा कि चेतन शर्मा का यह चयन न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि भरतपुर जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी एक गर्व का क्षण है. चेतन शर्मा के चयन के अवसर पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय में हर्षोल्लास का माहौल था. संघ के पदाधिकारियों ने मिठाई बांटी और एक-दूसरे को बधाई दी. इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी और अन्य सदस्यों ने भी चेतन को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details