भरतपुर: बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के शेष दो मैचों के लिए भरतपुर जिले के राइट आर्म फास्ट बॉलर चेतन शर्मा का चयन राजस्थान की 15 सदस्यीय टीम में हुआ है. चेतन शर्मा का चयन इस ट्रॉफी के पहले मैच के लिए किया गया है, जो 23 से 26 जनवरी तक नागपुर में विदर्भ के खिलाफ खेला जाएगा.
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि चेतन ने अपनी शानदार क्रिकेट यात्रा में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने अंडर-19 इंडिया टीम की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंडर-19 एशिया कप में भी अपनी कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया. चेतन शर्मा का चयन उनकी पिछले कुछ वर्षों में हुए शानदार प्रदर्शन का परिणाम है, जिसमें राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता भी शामिल है. सचिव तिवारी ने यह भी बताया कि चेतन पहले भी अंडर-19 इंडिया टीम का हिस्सा रह चुके हैं और उनका खेल स्तर लगातार ऊंचा होता जा रहा है.