बेमेतरा: बेमेतरा जिला के साजा ब्लॉक के चेचानमेटा में दशहरा उत्सव की रात साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू और आदिवासी समाज के युवक के बीच मारपीट हुई थी. इस घटना के सम्बन्ध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है और एक दूसरे के गिरफ्तारी की मांग की है.
समाज से शांति की अपील:दोनों युवकों के बीच हुए विवाद को लेकर सामाजिक लोग लगातार आगे आ रहे हैं. इस मामले को लेकर आज बेमेतरा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने साजा क्षेत्र के आदिवासी समाज और साहू समाज के लोगों की बैठक ली. दोनों समाज से इस मामले में शांति की अपील की गई है. जिले में आपसी सामंजस्य बनाए रखने की बात भी कही गई है.
चेचानमेटा का पूरा मामला जानिए: 13 अक्टूबर को ग्राम चेचानमेटा में दशहरा उत्सव के बाद सांस्कृतिक कार्यकम का यह पूरा मामला है. साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू और आदिवासी समाज के युवक मनीष मंडावी के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई.
आदिवासी समाज के युवक की शिकायत: इस मामले में 14 अक्टूबर को आदिवासी समाज के युवक मनीष कुमार ने साजा थाना आकर लिखित सूचना दिया कि कृष्णा साहू ने गालीगलौज किया है. हाथ में पहने कड़े से मारपीट की गई है. जान से मारने की धमकी दी गई है और जातिसूचक गाली दिया गया है.