नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-122 निवासी हरिशंकर सिंह नामक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-113 में एक व्यक्ति के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मुकदमा रविवार को दर्ज कराया है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वीवीआईपी होम्स लियोर सोसाइटी निवासी नरविर चौधरी ने दो वर्ष पहले नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 1.45 लाख रुपये लिए थे.
इसके बाद आरोपी ने तीन माह तक ट्रेनिंग कराई, लेकिन कभी सेलरी नहीं दी. उसने जब आरोपी को सैलरी के लिए बोला तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इतने समय के बाद भी आरोपी ने अब तक उसे न तो नौकरी दी है और पैसा वापस किए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
5.25 लाख की ठगी:वहीं एक अन्य मामले में नोएडा के सेक्टर 63 में रहने वाली एक महिला ने एक व्यक्ति पर कमेटी में रुपये लगाने की बात करके उसके पांच लाख 25 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला ने सेक्टर 63 थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में शरनजीत कौर ने बताया कि वह सेक्टर 26 में एक रेस्टोरेंट चलाती हैं. उनसे कुछ समय पहले अभिमन्यु भारद्वाज नामक व्यक्ति ने संपर्क किया था.