छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोबाइल दुकान संचालक के फोन से करोड़ों पार, कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज

मोबाइल दुकान संचालक से करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज हुई है.

Cheating of crores from mobile shop
मोबाइल दुकान संचालक से करोड़ों की ठगी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2024, 3:14 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 4:04 PM IST

भिलाई : नेवई थाना क्षेत्र के मोबाइल दुकान संचालक के खाते से 1 करोड़ 20 लाख रूपए पार करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. पीड़ित ने पुलिस के पास जाकर गुहार लगाई थी.लेकिन जब केस दर्ज नहीं हुआ तो कोर्ट की शरण ली.कोर्ट ने इस केस में पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए थे.

कैसे किए पैसे पार :भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि रमेश कुमार मारकंडे की नेवई में मोबाइल की दुकान है. दिसंबर 2023 में उसके भतीजे का दोस्त विकास चंद्राकर उसकी दुकान में अपना मोबाइल बनवाने के लिए आया था.उसने रमेश से एक मोबाइल चलाने के लिए स्टैंडबाई के रूप में मांगा. दुकान में ग्राहक होने के कारण रमेश ने उसे जो मोबाइल चलाने के लिए दिया, उसमें से सिम निकाला भूल गया.

मोबाइल दुकान संचालक के फोन से करोड़ों पार (ETV Bharat Chhattisgarh)

जो सिम उस मोबाइल में लगा था उसी से वो अपने करंट अकाउंट का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी करता था. विकास ने उसका फायदा उठाया और 13 दिसंबर 2023 को रमेश के खाते से चार-पांच घंटे के भीतर ही एक करोड़ 20 लाख रुपए पार कर दिए- सत्यप्रकाश तिवारी,सीएसपी

आरोपी भागने के बाद नहीं आया वापस :इतनी बड़ी रकम कुछ ही देर में निकलने पर बैंक से रमेश के पास फोन आया रमेश को जब पता चला तो उसके होश उड़ गए बैंक द्वारा कहा गया कि आप बैंक में आकर संपर्क करें इस पर रमेश ने तुरंत अपने भतीजे को बैंक भेजा बैंक जाने पर पता चला कि उसी के दोस्त विकास चंद्राकर ने खाते से लिंक सिम और मोबाइल पाकर 1 करोड़ 20 लाख रुपए पार कर दिया. जब रमेश ने विकास चंद्राकर को फोन लगाया और पूछा कि जो मोबाइल वो ले गया है उसमें उसका सिम लगा था. उसने उसके खाते से ऑनलाइन 1 करोड़ 20 लाख रुपए निकाले हैं. इस पर विकास ने कहा कि वह इस समय बेंगलुरु में है वापस आने पर उससे मिलेगा. बाद में उसने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया और बेंगलुरु से वापस नहीं आया.

राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा, सतीश जैन को मिला किशोर साहू नेशनल अवॉर्ड

बाबा बागेश्वर ने छत्तीसगढ़ के पागलों का लगाया जयकारा, अंगारमोती मंदिर में की पूजा


भकुरा में सड़क किनारे मिला जिंदा सिग्नल पैरा बम, गांव से लेकर शहर तक हड़कंप


Last Updated : Nov 5, 2024, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details