मेरठ :जिले के एक व्यक्ति को भनक तक नहीं लगी और उसके नाम पर किसी ने 21 लाख रुपये का होम लोन ले लिया. उस व्यक्ति को यह जानकारी तब हुई जब वह अपने लिए कार खरीदने के लिए लोन लेने बैंक पहुंचा था. अब पुलिस इस मामले में पड़ताल में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, मेरठ के परतापुर के कुंडा गांव के रहने वाले महेश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह न तो आज तक कभी झांसी गया और न हीं वहां किसी को जानता ही है. उसका आरोप है कि एक कार लेने का प्लान बना रहा था, जिसके लिए वह बैंक में लोन लेने के लिए गया. इस दौरान बैंक में उसने जब कार लोन के लिए आवेदन किया तो बैंक के जिम्मेदारों ने उसे स्पष्ट तौर पर कहा कि पहले अपने पुराने लोन को चुकता करें. इतना सुनते ही महेश कुमार के होश उड़ गए उसने फिर एक बार दोबारा से सारी जानकारी ठीक से चेक करने का निवेदन किया, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. बल्कि बैंक के द्वारा उसे बताया गया कि उसके नाम से झांसी में 21 लाख रुपये का होम लोन है. इस दौरान महेश कुमार और बैंक कर्मचारी में विवाद की नौबत आ गई. जिस पर मामला बैंक मैनेजर के संज्ञान में आया तो उन्होंने बैंक सिबिल ट्रांसयूनियन की ईमेल आईडी उपलब्ध कराई. इस मामले में उन्होंने दो बार ईमेल से अपनी शिकायत भी भेजी, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिलने से आहत होकर महेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी.