नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 93A स्थित एल्डिको युटोपिया सोसाइटी में फ्लैट बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति के साथ 87 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पीड़ित ने फेज-2 थाने में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में दिल्ली निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह एक फ्लैट खरीदना चाह रहे थे.
सेक्टर 93A स्थित एल्डिको युटोपिया सोसाइटी निवासी श्रीमती सुकन्या चौधरी और उनके बेटे स्पर्श चौधरी से उनका उक्त सोसाइटी में स्थित फ्लैट को खरीदने का सौदा तय हुआ. उन्होंने बताया कि एक करोड़ 65 लाख में दोनों ने फ्लैट बेचने के लिए समझौता किया. जिसके बाद आरोपियों ने कई बार में उनसे करीब 87 लाख रुपए ले लिया, लेकिन धोखाधड़ी करके ना तो फ्लैट दिया और ना ही उनकी रकम वापस कर रहे हैं.
घर बैठे कमाई का झांसा देकर पांच लाख की ठगी:साइबर अपराधियों ने सेक्टर 52 में रहने वाली एक महिला को घर बैठे कमाई का झांसा देकर उनके साथ करीब 6 लाख रुपये की ठगी कर ली. ठगों ने पीड़ित महिला को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इसको लेकर पीड़ित महिला ने साइबर क्राइम थाने में बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में सुनीता राजपूत ने बताया कि उनके पास कुछ समय पहले व्हाट्सएप पर मैसेज आया, जिसमें घर बैठे ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी. उन्होंने जब उक्त व्हाट्सऐप नंबर पर बात की तो उनको एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया. इसके बाद उनको कुछ टास्क दिए गए. जिसको उन्होंने पूरा कर दिया.