उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा पुलिस के मालखाने में चोरी; चौकी प्रभारी बोले- मैंने जमा कराई थी, हेड मोहर्रिर ने किया इनकार - Pistol Missing from Warehouse - PISTOL MISSING FROM WAREHOUSE

चौकी प्रभारी पिस्टल लोकसभा चुनाव के बाद मालखाने में पिस्टल जमा कराने का दावा कर रहे हैं. जबकि, तत्कालीन मालखाना प्रभारी ने पिस्टल जमा होने से इनकार किया है. इस बारे में एसीपी बाह गौरव सिंह ने जांच के आदेश किए हैं. इसके साथ ही डीसीपी और पुलिस कमिश्नर को भी इसकी जानकारी दी गई है.

Etv Bharat
आगरा पुलिस के मालखाने में चोरी. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 9:31 AM IST

आगरा: जिले के बाह थाने के मालखाने से बटेश्वर चौकी प्रभारी राजाबाबू यादव की सरकारी पिस्टल गायब हो गई. जब हेड मोहर्रिर के तबादले के बाद नए हेड मोहर्रिर ने प्रभार लिया तब मामला खुला. इस पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई.

बटेश्वर चौकी प्रभारी पिस्टल लोकसभा चुनाव के बाद मालखाने में पिस्टल जमा कराने का दावा कर रहे हैं. जबकि, तत्कालीन मालखाना प्रभारी ने पिस्टल जमा होने से इनकार किया है. इस बारे में एसीपी बाह गौरव सिंह ने जांच के आदेश किए हैं. इसके साथ ही डीसीपी और पुलिस कमिश्नर को भी इसकी जानकारी दी गई है.

बता दें कि, जिले के बाह थाने के हेड मोहर्रिर वीरेश कुमार का तबादला कानपुर नगर में हो गया है. बाह थाने में इस पद पर अवधेश कुमार को नई तैनाती मिली है. जब मालखाने के चार्ज हस्तांतरण के दौरान माल का मिलान किया गया तो बटेश्वर चौकी प्रभारी राजाबाबू यादव को आवंटित पिस्टल नहीं मिली.

जिससे थाने में खलबली मच गई. पिस्टल गायब होने की जानकारी हेड मोहर्रिर ने थाना प्रभारी को दी. जिस पर छानबीन शुरू की गई. पिस्टल की खोजबीन की गई. मगर, पिस्टल का पता नहीं चला. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच हुआ है.

चौकी प्रभारी राजाबाबू यादव ने बताया कि, लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के बाद मैंने मालखाने में सरकारी पिस्टल जमा करा दी थी. तब से वो पिस्टल नहीं ले सके. पिस्टल मालखाने से कहां चली गई? इसकी जानकारी मुझे नहीं है.

जबकि, इस बारे में तत्कालीन हेड मोहर्रिर वीरेश कुमार का कहना है कि, पिस्टल चौकी प्रभारी राजाबाबू यादव को आवंटित की गई थी. उनके पास से गायब हुई है. बाह थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि, मामले में जांच कराई जा रही है.

आगरा में मालखाना से चोरी का ये पहला मामला नहीं हैं. शहर और देहात के थानों से पहले भी मालखानों से चोरी हो चुकी है. शहर के जगदीशपुरा थाना के मालखाने से 25 लाख रुपये की चोरी हुई थी. जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. जबकि, इसमें एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई. सिकंदरा थाना से भी असलहे और कारतूस की चोरी हुई थी. मगर, बाद में चोर पकड़ा गया था.

बाह एसीपी गौरव सिंह ने बताया कि, बाह थाना के मालखाने से पिस्टल गायब होने का मामला सामने आया है. इसकी जांच कराई जा रही है. जिस किसी की लापरवाही सामने आएगी. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःलखनऊ में युवक ने की आत्महत्या; देहरादून में करता था प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, नशे का था आदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details