उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2.5 लाख यात्रियों वाला यूपी का टॉप स्टेशन, हर तरफ खुला, कहीं से आओ-जाओ; सुरक्षा रामभरोसे - charbagh railway station

यूपी के सबसे टॉप स्टेशन के हाल बड़े खराब है. यहां एक समस्या ऐसी है जो यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

charbagh railway station no boundaries in all side entry anywhere lucknow news
लखनऊ का चारबाग स्टेशन हर ओर से खुला. (photo credit: etv bharat gfx)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 9:38 AM IST

Updated : Aug 31, 2024, 11:48 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का ए ग्रेड (टॉप क्लास) चारबाग रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों की सुरक्षा रामभरोसे है. यहां के प्लेटफॉर्म पर कभी मनबढ़ सफारी कार लेकर पहुंच जाते हैं तो कभी आवारा पशु चहलकदमी करने पहुंच जाते हैं. आरपीएफ-जीआरपी जवानों की सक्रियता से लेकर जगह-जगह से खुला स्टेशन यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है. चारबाग रेलवे स्टेशन की सुरक्षा राम भरोसे है. गौर करने वाली बात ये है कि कई जगह से खुले स्टेशन को बंद करने के लिए प्लान तो बना, लेकिन परवान नहीं चढ़ सका.

यूपी का अति व्यस्त स्टेशन है. (photo credit: etv bharat gfx)

सफारी पहुंच गई थी प्लेटफार्म पर: बीती रात मंगलवार को दो युवक सफारी कार लेकर पार्सल घर की ओर से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंच गए थे, जिससे यात्रियों में हाय तौबा मच गई थी. आरपीएफ ने युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है, पर इससे सुरक्षा व्यवस्‍था पर सवाल उठ रहे हैं.

प्लेटफार्म पर आवारा जानवरों का आतंक. (photo credit: etv bharat gfx)



इतने यात्रियों का रोज आवागमनःचारबाग स्टेशन यूपी के टॉप क्लास स्टेशनों में आता है. यह ए ग्रेड यानी सबसे टॉप क्लास स्टेशनों में आता हैं. यहां रोज करीब 250 से 280 ट्रेनें गुजरती हैं. इसके साथ ही यहां रोज करीब 2.5 लाख यात्रियों का आवागमन होता है. इतना बड़ा स्टेशन होने के बावजूद भी यहां यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे है.



स्टेशन में कहां-कहां हैं एंट्री प्वाइंटःचारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही के लिए मुख्य रूप से दो प्रवेश प्वॉइंट बुकिंग हॉल हैं, जहां से यात्री आते व जाते हैं. इसके अलावा रेलवे कोर्ट के पास बने एस्केलेटर से भी आवाजाही हाल ही में शुरू की गई है, जबकि सेकेंड एंट्री की तरफ भी प्रवेश द्वार है. इसके साथ ही पैसेंजर रेल मेल सेवा (आरएमएस) की तरफ से भी प्लेटफॉर्म पहुंच जाते हैं. जीआरपी कार्यालय के रास्ते, पार्सल घर की तरफ से, यार्ड के रास्ते और सेवाग्राम कॉलोनी की ओर से भी यात्री आ जाते हैं.

प्लान बना लेकिन..:पार्सल घर और जीआरपी कॉलोनी की तरफ से आने-जाने के रास्ते बंद करने के लिए प्लान बनाया गया, लेकिन उसे धरातल में नहीं उतारा जा सका.


आवारा जानवरों की तो मौज है:चारबाग रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री की ओर स्टेशन कई तरफ से ओपन है. जहां से पशु प्लेटफॉर्मों तक पहुंच जाते हैं. पिछले साल एक सांड प्लेटफॉर्म तक पहुंच गया, जिसने यात्री को चोटिल कर दिया था, वहीं कुत्तों का प्लेटफॉर्मों पर जमावड़ा अक्सर नजर आता है.

रेलवे अफसर क्या बोलेःचारबाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा का कहना है कि चारबाग रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कराया जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से जिन पॉइंट्स पर भी खामी नजर आती है वहां पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की तैनाती की जाती है. अभी निर्माण कार्य चल रहा है. जिस तरफ से भी रास्ते प्लेटफार्म तक आने के लिए खुले हैं, उन्हें बंद कराया जा रहा है. पूरा स्टेशन सीसीटीवी कैमरों से लैस है. इसकी मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बना है. यात्रियों की सुरक्षा का हमें पूरा ख्याल है.


ये भी पढ़ेंः सीएम योगी का कड़ा फरमान; 5 सितंबर से लागू होगी ई-ऑफिस व्यवस्था, नहीं चलेगी कर्मचारियों की मनमानी

ये भी पढ़ेंः सुल्तानपुर में ज्वैलर्स के यहां 2 करोड़ की डकैती का नया VIDEO; 4 मिनट में भरे 2 बड़े बैग, कई जिलों में STF की रेड, संदिग्धों को उठाया

Last Updated : Aug 31, 2024, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details