लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का ए ग्रेड (टॉप क्लास) चारबाग रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों की सुरक्षा रामभरोसे है. यहां के प्लेटफॉर्म पर कभी मनबढ़ सफारी कार लेकर पहुंच जाते हैं तो कभी आवारा पशु चहलकदमी करने पहुंच जाते हैं. आरपीएफ-जीआरपी जवानों की सक्रियता से लेकर जगह-जगह से खुला स्टेशन यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है. चारबाग रेलवे स्टेशन की सुरक्षा राम भरोसे है. गौर करने वाली बात ये है कि कई जगह से खुले स्टेशन को बंद करने के लिए प्लान तो बना, लेकिन परवान नहीं चढ़ सका.
सफारी पहुंच गई थी प्लेटफार्म पर: बीती रात मंगलवार को दो युवक सफारी कार लेकर पार्सल घर की ओर से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंच गए थे, जिससे यात्रियों में हाय तौबा मच गई थी. आरपीएफ ने युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है, पर इससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
इतने यात्रियों का रोज आवागमनःचारबाग स्टेशन यूपी के टॉप क्लास स्टेशनों में आता है. यह ए ग्रेड यानी सबसे टॉप क्लास स्टेशनों में आता हैं. यहां रोज करीब 250 से 280 ट्रेनें गुजरती हैं. इसके साथ ही यहां रोज करीब 2.5 लाख यात्रियों का आवागमन होता है. इतना बड़ा स्टेशन होने के बावजूद भी यहां यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे है.
स्टेशन में कहां-कहां हैं एंट्री प्वाइंटःचारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही के लिए मुख्य रूप से दो प्रवेश प्वॉइंट बुकिंग हॉल हैं, जहां से यात्री आते व जाते हैं. इसके अलावा रेलवे कोर्ट के पास बने एस्केलेटर से भी आवाजाही हाल ही में शुरू की गई है, जबकि सेकेंड एंट्री की तरफ भी प्रवेश द्वार है. इसके साथ ही पैसेंजर रेल मेल सेवा (आरएमएस) की तरफ से भी प्लेटफॉर्म पहुंच जाते हैं. जीआरपी कार्यालय के रास्ते, पार्सल घर की तरफ से, यार्ड के रास्ते और सेवाग्राम कॉलोनी की ओर से भी यात्री आ जाते हैं.