उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लग्जरी कार से हो रही थी चरस तस्करी, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार - CHARAS SMUGGLER ARRESTED

हल्द्वानी पुलिस ने चरस तस्करी का भंडाफोड़ किया है. साथ ही आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कई राज उगले.

Haldwani charas smuggler arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 8, 2024, 10:54 AM IST

हल्द्वानी:नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खन्स्यू थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. जहां लग्जरी कार से चरस की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश बरेली के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

थाना प्रभारी खन्स्यू रोहिताश सागर ने बताया कि मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस ने थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पतलोट के पास एक कार को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो कार के अंदर सवार लोग घबराकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उनको पकड़ कर पूछताछ की तो आरोपियों के कार से 1 किलो चरस बरामद की गई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका नाम अनमोल गुप्ता, निवासी चंद्रदीप कॉलोनी बरेली जबकि दूसरे आरोपी का नाम अब्दुल वकील, निवासी सदर बाजार थाना कैंट बरेली बताया है.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो पिछले काफी समय से चरस की तस्करी कर रहे हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चरस को पहाड़ से खरीद कर मैदानी क्षेत्र में बेचते थे. आरोपियों ने बताया कि पहाड़ की चरस की डिमांड मैदानी क्षेत्र में खूब होती है. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब दो लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही. दोनों आरोपियों के खिलाफ खन्स्यू थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा कार को पुलिस ने सीज कर लिया है.
पढ़ें-चरस तस्करी के दो दोषियों को कोर्ट ने सुनाई कठोर कारावास की सजा, अर्थदंड भी लगाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details