हल्द्वानी:नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खन्स्यू थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. जहां लग्जरी कार से चरस की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश बरेली के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लग्जरी कार से हो रही थी चरस तस्करी, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी पुलिस ने चरस तस्करी का भंडाफोड़ किया है. साथ ही आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कई राज उगले.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : 5 hours ago
थाना प्रभारी खन्स्यू रोहिताश सागर ने बताया कि मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस ने थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पतलोट के पास एक कार को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो कार के अंदर सवार लोग घबराकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उनको पकड़ कर पूछताछ की तो आरोपियों के कार से 1 किलो चरस बरामद की गई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका नाम अनमोल गुप्ता, निवासी चंद्रदीप कॉलोनी बरेली जबकि दूसरे आरोपी का नाम अब्दुल वकील, निवासी सदर बाजार थाना कैंट बरेली बताया है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो पिछले काफी समय से चरस की तस्करी कर रहे हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चरस को पहाड़ से खरीद कर मैदानी क्षेत्र में बेचते थे. आरोपियों ने बताया कि पहाड़ की चरस की डिमांड मैदानी क्षेत्र में खूब होती है. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब दो लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही. दोनों आरोपियों के खिलाफ खन्स्यू थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा कार को पुलिस ने सीज कर लिया है.
पढ़ें-चरस तस्करी के दो दोषियों को कोर्ट ने सुनाई कठोर कारावास की सजा, अर्थदंड भी लगाया