कोरबा: जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि, सरोज पांडे मेरे और मेरी पत्नी ज्योत्सना के कार्यों से सीख रही हैं." साथ ही उन्होंने अरुण साव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, "अरुण साव का भविष्य कैसा है. यह आने वाले समय में पता चल जाएगा.अरुण साव आए हैं, अभी तो सिर्फ दो महीने हुए हैं. वो कितने महीने चल पाते हैं, कितना दिन चला पाते हैं और उनका पद कितने दिन का है? अभी कुछ दिनों में यह पता लगेगा." साथ ही नवीन जिंदल के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि उनसे बड़ा कोई बेवकूफ नहीं है.
बंद कमरे में उगाही कर रहे नेता:दरअसल, कोरबा में चरणदास महंत के पिता स्व बिसाहू दास महंत की 100वी जयंती आयोजित की गई थी. इस दौरान चरणदास महंत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने नारा दिया भूपेश है तो भरोसा है. चरण दास महंत ने कहा कि, "अभी लोकसभा चुनाव है, इसलिए हम कई मामलों पर चुप हैं, जिस तरह से आज के राजनीति में मंत्री होटल के कमरे में बैठकर उगाही कर रहे हैं, आज इस तरह के राजनीति हो रही है. मुझे यह कहना नहीं चाहिए लेकिन मैं फिर भी कह रहा हूं. किस तरह की उगाही है यह आप सभी जानते हैं, वह कौन मंत्री हैं. अकेले में मिलेंगे तो वह भी बता दूंगा, जिस ढंग से जिस ढंग से मुख्यमंत्री बनने के पहले ही अडानी की कटाई शुरू हो गई थी. अडानी का लाभ पहुंचाने के लिए बड़े-बड़े जंगल दिए जा रहे हैं. खदानें उसे दी जा रही हैं. जिस तरह से जिंदल को बेवकूफ बनाकर अपनी पार्टी में संलग्न कर लिया है. जिंदल के जैसा बेवकूफ आदमी इस दुनिया में नहीं होना चाहिए."
ज्योत्सना को फॉलो कर रही हैं सरोज :आगे चरण दास महंत ने सरोज पांडे को लेकर कहा कि, "उन्हें कुछ पता नहीं है, वह खुद दुर्ग की रहने वाली है. उन्हें कुछ पता नहीं है. मैं यहां क्या करता हूं, मेरी पत्नी यहां क्या करती है, हमारे कार्यकर्ता यहां क्या करते हैं. वो पूछ-पूछ के अभी सीख रही है. मैं यहां 44 साल से मौजूद हूं. 44 साल का अनुभव है. उसे वह 44 दिन में नहीं समझ सकती. देखिए अभी आने वाले दिन में और क्या-क्या बोलेगी."