छपरा:बिहार के छपरा में बीजेपी और आरजेडी समर्थक के बीचचाकूबाजी की घटनासामने आई है. दरअसल, दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई. देखते ही देखते एक-दूसरे को चाकू और फरसा से वार कर घायल कर दिया. मारपीट और चाकूबाजी की इस घटना में करीब 6 लोग घायल हो गये. घटना सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र की है.
छपरा में चाकूबाजी में छह लोग घायल: सभी घायलों को पहले पीएचसी मढ़ौरा में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए बीजेपी समर्थक छह लोगों को छपरा के सदर अस्पताल रेफर करना पड़ा. चाकू और फरसा के वार से घायलों में जय तिवारी, विजय तिवारी, राम जी तिवारी, धीरज तिवारी, मुन्ना तिवारी और सूरज तिवारी शामिल हैं. वहीं घायल विजय तिवारी ने बताया कि हमलोग बीजेपी से जुड़े हैं. आरजेडी के पंद्रह से बीस लोगों ने अचानक हमला कर दिया.
पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में:चाकूबाजी की घटना की सूचना पर मढ़ौरा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी जख्मियों को पीएचसी मढ़ौरा भर्ती कराया गया था. जिनका बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया है. इस संबध में मढ़ौरा थाना ने दोनों पक्ष से तीन-तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
"छपरा में दो पक्षों को बीच चाकूबाजी की घटना हुई है. इस घटना में छह लोग घायल हैं. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है."- विपिन कुमार, मढ़ौरा थाना प्रभारी