छपरा (सारण): बिहार के छपरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मेथवलिया में 12 जून को अपराधियों ने अधिवक्ता पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस समय वे दोनों पिता पुत्र मार्निग कोर्ट को अटेंड करने एक ही बाइक से जा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है. चार बीघा जमीन के विवाद में यह हत्या की गयी थी. आरोपी मृत वकील का रिश्ते में भतीजा है. पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि शंकर कुमार सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
"रविशंकर के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. छापामारी में मुफस्सिल के थाना अध्यक्ष विशाल आनंद सहित कई अन्य अधिकारी और जवान शामिल थे."- डॉ कुमार आशीष, एसपी, सारण
गुप्त सूचना पर कार्रवाई: सारण पुलिस ने कांड के उद्भेन के एसआईटी का गठन किया था. शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. उसके आधार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उम्दा मोड एवं मंगई डी ग्राम में छापेमारी की गयी. जहां से कांड का शार्प शूटर एवं मुख्य अभियुक्त रवि शंकर कुमार उर्फ वोल्ट एवं पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार एवं मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया.