बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा : चार बीघा जमीन के विवाद में हुई थी अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या, मास्टरमाइंड भतीजा गिरफ्तार - advocate father son murder case - ADVOCATE FATHER SON MURDER CASE

छपरा में पुलिस ने वकील पिता-पुत्र की हत्या मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक मृतक वकील का भतीजा है. पुलिस के अनुसार चार बीघा जमीन के विवाद में कांड को अंजाम दिया गया था. अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश था. पढ़ें, विस्तार से.

छपरा में दो हत्यारोपी गिरफ्तार.
छपरा में दो हत्यारोपी गिरफ्तार. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 26, 2024, 8:47 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 9:55 PM IST

छपरा (सारण): बिहार के छपरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मेथवलिया में 12 जून को अपराधियों ने अधिवक्ता पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस समय वे दोनों पिता पुत्र मार्निग कोर्ट को अटेंड करने एक ही बाइक से जा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है. चार बीघा जमीन के विवाद में यह हत्या की गयी थी. आरोपी मृत वकील का रिश्ते में भतीजा है. पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि शंकर कुमार सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

"रविशंकर के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. छापामारी में मुफस्सिल के थाना अध्यक्ष विशाल आनंद सहित कई अन्य अधिकारी और जवान शामिल थे."- डॉ कुमार आशीष, एसपी, सारण

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: सारण पुलिस ने कांड के उद्भेन के एसआईटी का गठन किया था. शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. उसके आधार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उम्दा मोड एवं मंगई डी ग्राम में छापेमारी की गयी. जहां से कांड का शार्प शूटर एवं मुख्य अभियुक्त रवि शंकर कुमार उर्फ वोल्ट एवं पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार एवं मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया.

आपराधिक इतिहास रहा हैः रवि शंकर कुमार उर्फ बोल्ट की उम्र करीब 24 वर्ष है. वह साकेत नाथवालिया थाना मुफस्सिल जिला सारण का रहनेवाला है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. मुफस्सिल थाना में उसके खिलाफ एक कांड दर्ज है. मोइनुद्दीन नगर, समस्तीपुर में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज है. वही गिरफ्तार पंकज कुमार महतो के खिलाफ मुफस्सिल थाना और नगर थाना में भी कई कांड दर्ज हैं.
गोलियों से तड़तड़ा उठा था इलाकाः मेथवलिया में 12 जून को अपराधियों ने अधिवक्ता पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा था. वकील पिता और पुत्र की हत्या से वकील समुदाय में काफी आक्रोश उत्पन्न हो गया था. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद मुफस्सिल थाना में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू की थी.

इसे भी पढ़ेंःबिहार के छपरा में ट्रिपल मर्डर, प्रेमिका, पिता और बहन का कत्ल, मां ने भागकर बचाई जान - Triple Murder In Chapra

इसे भी पढ़ेंःछपरा पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी लाल बाबू यादव गिरफ्तार, 133 कारतूस जब्त - LAL BABU YADAV

Last Updated : Jul 26, 2024, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details