खैरथल. जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के ततारपुर चौराहे के समीप गुरुवार की रात को शादी समारोह में देर रात को मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. झगड़े में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
हमले की सूचना पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया. ततारपुर थाना प्रभारी अंकेश कुमार ने बताया की ततारपुर में शादी समारोह के दौरान कुछ बारातियों के द्वारा शादी में शामिल लड़कियों को छेड़ने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर देखा तो कुछ लोग घायल थे, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि तीन की हालत गंभीर होने पर अलवर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. हमला करने वाले लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. थाना प्रभारी अंकेश ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.