जयपुर : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, राज्य में सोमवार से चार संभागों के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान जयपुर और अजमेर में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है, जबकि जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. आज से प्रदेश में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में ये बदलाव देखे जाएंगे. फिलहाल, मौसम में ताजा बदलाव के बीच तापमान में गिरावट के बाद सुबह और शाम के समय सर्दी का अहसास बढ़ गया है.
21 शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे :प्रदेस वासियों को सर्दी का सामना करना पड़ा, क्योंकि प्रदेश के 21 शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान लूणकरणसर में 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा, सिरोही में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा. कल हिल स्टेशन माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस था.