उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी ब्यूरोक्रेसी के कई IAS, IPS और PCS हुए रिटायर, जानिए अब कौन संभालेगा जिम्मेदारी - IAS IPS Retirement - IAS IPS RETIREMENT

IAS IPS Retirement: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी के लिए आज का दिन (31 मई) काफी खास रहा. 31 मई को कई आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसर रिटायर हो गए. अब उनके कार्यभार की जिम्मेदारी नए लोगों की दी गई है.

यूपी में आईपीएस और पीसीएस सेवानिवृत्त.
यूपी में आईपीएस और पीसीएस सेवानिवृत्त. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 5:57 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी के लिए 31 मई की तारीख बेहद खास रही. आज के दिन कई आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों का रिटायरमेंट हुआ है. साथ ही कई अफसरों को प्रमोशन के साथ नई तैनाती भी दी गई है. इनमें IAS पी. गुरु प्रसाद प्रमुख सचिव राजस्व को FSDA और IAS नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी को प्रमुख सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

यूपी के तीन आईएएस अधिकारी और तीन आईपीएस अधिकारी शुक्रवार सेवानिवृत्त हो गए. इन आईएएस अफसरों में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनीता सिंह और देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा शामिल हैं. इनके अलावा दो डीआईजी समेत तीन आईपीएस अफसर भी सेवानिवृत्त हुए. इनमें भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात रहे डीआईजी विनोद कुमार मिश्रा, ईओडब्ल्यू में तैनात डीआईजी शफीक अहमद और विशेष जांच के एसपी रामयज्ञ शामिल हैं.

पांच PCS अधिकारी भी सेवानिवृत्त:

PCS शैलेंद्र कुमार SDM बिजनौर
PCS हीरा लाल SDM कुशीनगर
PCS अजय कुमार OSD राजस्व परिषद
PCS जितेंद्र कुमार कुशवाहा अपर आयुक्त अयोध्या मण्डल
PCS मनोज कुमार संयुक्त आवास आयुक्त

सीनियर आईएएस महेश गुप्ता :उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात रहने के साथ ही लखनऊ के कमिश्नर का दायित्व निभाने के बाद प्रमुख सचिव रहते हुए महेश गुप्ता ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव बने थे. उन्होंने लंबे समय तक अपर मुख्य सचिव का दायित्व संभाला और 31 मई को रिटायर हो गए.

नरेंद्र भूषण को उस समय ऊर्जा विभाग का अपर मुख्य सचिव का पद मिला है. आजकल लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में बिजली के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है. नीचे से लेकर ऊपर तक अधिकारी बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल करने को लेकर टेंशन में हैं. हालांकि जानकारों का मानना है कि आईएएस नरेंद्र भूषण काफी तेज तर्रार अधिकारी हैं. वह बिजली की समस्या भी अच्छे से टैकल कर सकते हैं. हालांकि उनके पास यह अतिरिक्त प्रभार है.

यह भी पढ़ें : नए साल में यूपी के 97 IAS अफसरों का प्रमोशन तय, चार प्रमुख सचिव और 17 अफसर बनेंगे सचिव

यह भी पढ़ें : यूपी के मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल वरिष्ठ आईएएस की फिर होगी जांच, जानिए क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details