नई दिल्ली: दिल्ली के सात लोकसभा क्षेत्रों में से एक है चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र (Chandni Chowk Lok sabha Seat). यह 1956 में अस्तित्व में आया था. लेकिन, इसकी पहचान लोकसभा क्षेत्र होने से नहीं बल्कि यहां पर स्थित ऐतिहासिक इमारतों, यहां के खानपान और बाजारों से है. यहां की पतली-पतली गलियों को कटरा कहा जाता है. यहां पर प्राचीनकालीन बड़ी-बड़ी इमारतें हैं, जहां पर संयुक्त परिवार रहते थे.
चांदनी चौक में ही इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की बहुत बड़ी मार्केट है, जिसे भगीरथ पैलेस के नाम से जाना जाता है. भगीरथ पैलेस में ही सर्जिकल आइटम व दवाईयां भी थोक में मिलती हैं. चांदनी चौक शादी में पहने जाने वाले लहंगे, शेरवानी और अन्य पार्टी वीयर कपड़ों के लिए भी प्रसिद्ध है. कूंचा महाजनी के नाम से प्रसिद्ध सराफा बाजार भी यहीं है. कूंचा में बड़े पैमाने पर सोने और चांदी के आभूषण बनाने के लिए कच्चा माल भी उतरता है. यह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित है.
मेट्रो की यलो लाइन पर चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन भी स्थित है. मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी नई राजधानी शाहजहांनाबाद के नजदीक यमुना नदी के तट पर मुगलकाल के समय में लाल किला बनवाया था. उस समय में मुगल शाही जुलूस चांदनी चौक से गुजरते थे. यह क्षेत्र पुरानी दिल्ली के मध्य में लाल किले के लाहौरी गेट से शुरू होकर फतेहपुरी मस्जिद तक फैला है. यह दिल्ली का सबसे छोटा लोकसभा क्षेत्र माना जाता है. चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में दिल्ली के 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
इन ऐतिहासिक इमारतों से चांदनी चौक की पहचान:मध्य काल में मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा बनवाया गया लाल किला चांदनी चौक के सामने ही सड़क के उस पार स्थित है. इसके साथ ही जामा मस्जिद, गुरुद्वारा शीशगंज साहिब, फतेहपुरी मस्जिद और दिगंबर लाल जैन लाल मंदिर भी यहीं स्थित है. यहां एक पक्षियों का अस्पताल भी है, जहां घायल और बीमार पक्षियों का इलाज किया जाता है. सिखों का पवित्र स्थल गुरुद्वारा शीशगंज भी यहीं स्थित है.
वर्ष 1675 में औरंगजेब ने सिखों के नौवें गुरु तेगबहादुर का यहां सिर कटवा दिया था. इसके बाद इसका नाम गुरुद्वारा शीशगंज पड़ा. जिस पेड़ के नीचे गुरु का सिर काटा गया और जेल में रहने के दौरान नहाने के लिए उन्होंने जिस कुएं का इस्तेमाल किया था उसे यहां संरक्षित किया गया है. मिर्जा गालिब की हवेली भी इसी लोकसभा क्षेत्र के बल्लीमारान विधानसभा में आती है.