हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ए पी ढिल्लों के कॉन्सर्ट को लेकर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद - AP DHILLON CONCERT CHANDIGARH

21 दिसंबर को सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में होने वाले ए पी ढिल्लों के कॉन्सर्ट को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

AP DHILLON CONCERT CHANDIGARH
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी (File)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 19, 2024, 10:48 PM IST

Updated : Dec 19, 2024, 11:00 PM IST

चंडीगढ़: 21 दिसंबर को सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में पंजाबी गायक ए पी ढिल्लों का कॉन्सर्ट करवाया जा रहा है, जिसे लेकर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.

ये रास्ते हो जाएंगे बंद : एडवाइजरी के मुताबिक सेक्टर 14-15, 24-25 के रास्ते ब्लॉक रहेंगे. इसके साथ ही धनास और पीजीआई से आने वाले रास्ते भी ब्लॉक किए गए हैं. वहीं, सेक्टर 25 और 38 से आने वाली रोड आम लोगों के लिए बंद रहेगी. चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से शाम के 4 बजे से सभी रास्तों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही चंडीगढ़ के अलग-अलग सेक्टर में कॉन्सेप्ट में शामिल होने वाले लोगों के लिए पार्किंग का प्रबंध किया गया है.

यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था : इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस की ओर से चंडीगढ़ वासियों को मध्य मार्ग और दक्षिण मार्ग के रास्तों को अपनाने के लिए कहा गया है. आयोजकों की ओर से चंडीगढ़ के सेक्टर 17 मल्टी लेवल पार्किंग, सेक्टर 43 की पार्किंग, सेक्टर 39 ग्रीन मार्केट में पार्किंग का प्रबंध किया गया है. इन सभी स्थानों से विशेष बसों के जरिए लोगों को कॉन्सर्ट वाली जगह पर पहुंचाया जाएगा.

Last Updated : Dec 19, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details