हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Chandigarh Rose Festival: आज से तीन दिवसीय रोज फेस्टिवल की शुरुआत, गीत- संगीत और झूलों का भी मिलेगा मजा

Chandigarh Rose Festival: चंडीगढ़ में आज से 52 वें रोज फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है. फेस्टिवल का उद्घाटन चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित करेंगे.

Chandigarh Rose Festival
Chandigarh Rose Festival

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 23, 2024, 12:42 PM IST

चंडीगढ़: हर साल शहर में रोज फेस्टिवल की एक अलग धूम रहती है. शुक्रवार से रविवार तक तीन दिवसीय रोज फेस्टिवल को लेकर सभी तैयारियां की जा चुकी है. रोज फेस्टिवल के गेट को सजाने के लिए 20 क्विंटल से अधिक फूलों का इस्तेमाल किया गया है. सजावट में गुब्बारे का इस्तेमाल नहीं किया गया है. सभी सजावट के समान में फूलों और पत्तियों का इस्तेमाल किया गया है. रोज फेस्टिवल का उद्घाटन चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित करेंगे और सलाहकार राजीव वर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.

52वां रोज फेस्टिवल:चंडीगढ़ में आज से 52वें रोज फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है. रोज गार्डन और लेजर वैली में तीन दिनों तक फेस्टिवल चलेगा. फेस्टिवल में लोगों को गुलाब की 829 प्रजातियों देखने को मिलेगी. साथ ही म्यूजिकल नाइट का भी आनंद लेने का मौका मिलेगा. प्रदर्शनियों के अलावा लोगों को आकर्षित करने के लिए और उनका मनोरंजन करने के लिए कुछ खेलों का इंतजाम भी किया गया है. वहीं दूसरी और लेजर वैली में झूलों का इंतजाम किया गया है, जहां छोटे और बड़ों बच्चों के लिए अलग-अलग झूले लगाए गए हैं. इसके साथ ही हरियाणवी नाट्य संगीत कलाकारों द्वारा लोगों के मनोरंजन की व्यवस्था की गयी है.

म्यूजिकल नाइट का भी आयोजन: रोज फेस्टिवल के दौरान हर दिन म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया है. इस दौरान पंजाबी और बॉलीवुड गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. आज साढ़े पांच बजे से शाम-ए-गजल का आयोजन होगा, जिसमें गायक सुनील सिंह डोगरा की प्रस्तुति होगी. 24 फरवरी को शाम साढ़े पांच बजे पंजाबी सूफी गायक कंवर ग्रेवाल की सूफी नाइट होगी और 25 फरवरी को प्रसिद्ध गायक अभिलिप्सा पांडा की म्यूजिक नाइट होगी. ये तीनों गायक सेक्टर-16 स्थित रोज गार्डन में अपनी प्रस्तुती देंगे. वही लेजर वैली में 24 फरवरी को शाम साढ़े छह बजे प्रसिद्ध पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला का गायन होगा तो 25 फरवरी को प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे.

ये भी पढ़ें: वेलेंटाइन डे पर बेंगलुरु एयरपोर्ट से शिप किए गए 3 करोड़ गुलाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details