चंडीगढ़:सोमवार 11 मार्च को नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. इसी हंगामे के बीच फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी का इलेक्शन हुआ. बता दें कि इस कमेटी में पांच मेंबर होते हैं. पांच पदों के लिए 6 पार्षदों ने नामांकन दाखिल कर दिया था. इसमें तीन पार्षद आम आदमी पार्टी के थे और तीन ही पार्षद बीजेपी से थे. इस बैठक में सांसद किरण खेर भी शामिल हुई थीं. लेकिन हंगामा बढ़ता देख वह कुछ ही समय बाद वहां से वापस चली गई.
'बीजेपी को दो साल बाद याद आए नियम': बैठक शुरू होते ही बीजेपी पार्षदों ने पहले कन्फर्मेशन के मिनिट्स को लेकर इलेक्शन नहीं होने दिए. इसके बाद लॉ ऑफिसर ने रूल रेगुलेशन बताए. कंफर्मेशन मिनट के बाद चुनाव शुरू किए गए. इस दौरान मेयर कुलदीप कुमार ने कहा कि 'आज बीजेपी को सभी नियम कायदे याद आ रहे हैं, लेकिन पिछले दो सालों में जिस तरह से प्रक्रिया चल रही थी उस समय कुछ नहीं हुआ'.