चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने तीस जनवरी को सुबह दस बजे से चुनाव कराने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि Schedule presiding ऑफिसर के अधीन चुनाव होंगे. पार्षदों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. चंडीगढ़ पुलिस का यह काम है कि वो पार्षदों को पूरी सुरक्षा दे.
तीस जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गयी है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसला दिया है कि तीस जनवरी को सुबह दस बजे चंडीगढ़ नगर निगम का चुनाव कराया जाए. कोर्ट ने कहा है कि Schedule presiding ऑफिसर के अधीन ही चुनाव होंगे.
पार्षदों को सुरक्षा पुलिस देगी:कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि वोटिंग के दौरान कोई बाहरी व्यक्ति अंदर नहीं जाएगा. पार्षद अपने साथ समर्थकों और उन्हें मिले सुरक्षाकर्मी को साथ लेकर नहीं जाएंगे. पार्षदों को सुरक्षा देना चंडीगढ़ पुलिस का काम है. चुनाव के दौरान और बाद में कोई हंगामा नहीं होना चाहिए. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो, इसकी जिम्मेदारी चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन की है. कोर्ट ने यह भी कहा कि दूसरे राज्यों की पुलिस सुरक्षा के लिए मौजूद नहीं रहेगी. चंडी गढ़ प्रशासन ने हाईकोर्ट में विस्तृत रिपोर्ट दाखिल कर बताया था कि वह सुरक्षा कारणों से 6 फरवरी से पहले चुनाव नहीं करा सकते.