अशोकनगर। नवरात्रि में 9 दिनों से चल रही मां शक्ति की आराधना के आखरी दिन चंदेरी के ऐतिहासिक धार्मिक तीर्थ स्थल जगत जननी मां जागेश्वरी माता मंदिर में महाआरती की गई. शाम 6 बजे महाआरती के साथ नवरात्रि पर्व का समापन हुआ. महाआरती के समय आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में मां जागेश्वरी मंदिर पहुंचे. नौ दिनों तक चले इस आस्था के पर्व में नवरात्रि के दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ माता के दरबार में नजर आई. मंदिर के पुजारी कुनाल चौबे ने बताया कि, नवमी के दिन महाआरती का भी अपना विशेष महत्व है.
महाआरती सत्र में दो नवरात्रि में अंतिम दिन नवमी के दिन होती है. महाआरती का वजन लगभग 11 किलो रहता है, जिसमें 5 किलो घी का प्रयोग होता है. स्नान के बाद मंदिर के पुजारी द्वारा माता की आरती की जाती है.
महाआरती की ये है मान्यता
नवरात्रि पर महा आरती सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है. पुरानी मान्यता के अनुसार सैकड़ों वर्षों पहले क्षेत्र में हैजा जैसी महामारी फैली थी. जिसके बाद सभी देवी देवताओं को मनाने के लिए माता के मंदिर पर महाआरती की गई थी. तब से लगातार क्षेत्र की सुख शांति के लिए महाआरती होती चली आ रही है. महा आरती के दिन पूरे शहर और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता जागेश्वरी मंदिर पहुंचते है. नवरात्रि पर बड़ी महाआरती के दर्शन से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.