उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में ओवरहेड टैंक का स्विच वॉल्व फटा, नगर पालिका कार्यालय में भरा पानी, सड़कें भी डूबीं - OVERHEAD TANK SWITCH VALVE BROKEN

Overhead Tank Switch Valve Broken : एक घंटे तक निकलता रहा 30 फीट ऊंचा पानी का फव्वारा. देखने के लिए जुटे लोग.

ओवरहेड टैंक का स्विच वाल्व फटा.
ओवरहेड टैंक का स्विच वाल्व फटा. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 7:25 AM IST

चंदौली : नगर पालिका कार्यालय परिसर स्थित ओवरहेड टैंक से जुड़ा स्विच वॉल्व शुक्रवार की शाम को फट गया. इससे पानी की मोटी धार लगभग 30 फीट ऊपर तक फव्वारे के रूप में निकलने लगी. देखते ही देखते नगर पालिका कार्यालय में भी पानी भर गया. आसपास की सड़कों पर भी 2 फीट तक पानी जमा हो गया. कुछ देर बाद टंकी का पूरा पानी खाली होने के बाद वॉल्व से पानी निकलना बंद हुआ. इसके बाद कर्मचारियों ने वॉल्व की मरम्मत की.

नगर पालिका कार्यालय परिसर में 18 लाख लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक बना है. इससे इस्टर्न बाजार और कसाब महाल वार्ड के घरों में पानी की आपूर्ति होती है. शुक्रवार की शाम को 5 बचे अचानक स्विच वॉल्व तेज आवाज के साथ फट गया. इससे कर्मचारियों में खलबली मच गई.

देखते ही देखते वॉल्व से 30 फीट ऊंची पानी की मोटी धार निकलने लगी. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. करीब एक घंटे तक ओवरहेड टैंक से पानी निकलता रहा. इस दौरान नगर पालिका परिसर में स्थित कई कार्यालय, कसाब मोहाल चौराहा, पुलिस चौकी रोड पर पानी भर गया.

टंकी पूरी खाली होने के बाद स्विच वॉल्व से पानी निकलना बंद हुआ. इसके बाद लोगों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली और वॉल्व की मरम्मत कराई गई. चेयरमैन सोनू किन्नर ने बताया कि वॉल्व की रिपेयरिंग की जा रही थी. इस दौरान यह हादसा हो गया. मरम्मत का काम चल रहा है. जल्द ही क्षेत्र में पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : चेयरमैन की कुर्सी पर बैठ सभासद पति ने खींची थी फोटो, अब नोटिस होगा जारी

यह भी पढ़ें : घंटघाट स्नान गृह पर दबंगों का कब्जा, नगर पालिका चेयरमैन को सौंपा गया पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details