उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में स्टंटबाजी पर यूपी पुलिस की सख्ती, पहले नहर में डूब रहे 5 युवकों को बचाया फिर भेज दिया जेल - Case of car drowning in Chandauli

चंदौली में बीते मंगलवार को एक कार राइट कर्मनाशा नहर में गिर गई थी. कार में पांच युवक सवार थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकाल लिया था. इस मामले में पुलिस ने स्टंटबाजी का केस बना कर पांच युवकों को जेल भेज दिया है. Case of Car Drowning in Chandauli

पुलिस की गिरफ्त में स्टंटबाजी के आरोपी युवक.
पुलिस की गिरफ्त में स्टंटबाजी के आरोपी युवक. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 2:16 PM IST

चंदौली : राइट कर्मनाशा नहर में कार के डूबने के मामले में कार सवार लोगों को जेल भेज कर चकिया पुलिस चर्चा में आ गई है. पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार कर जेलने के साथ ही वाहन को सीज कर दिया है. पुलिस का आरोप है कि स्टंट के चक्कर में कार नहर में गिरी थी.

चंदौली : राइट कर्मनाशा नहर में डूबती कार. (Video Credit : ETV Bharat)

बता दें, बीते मंगलवार को एक कार राइट कर्मनाशा नहर में गिर गई थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह डूब रहे युवकों को बाहर निकलवाया था. इस मामले में पुलिस ने कार चालक और उनमें सवार युवकों पर कार्रवाई कर दी है. पुलिस के अनुसार अलीनगर निवासी पांच युवक तलीफशाह गए थे. वहां कार से स्टंट दिखाने लगे. उसी दौरान कार कर्मनाशा नहर में गिर गई और पानी में डूब गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से कार और युवकों को बाहर निकाला.

चकिया थाना प्रभारी ने अतुल प्रजापति का कहना है कि जांच में सामने आया कि स्टंट दिखाने के चक्कर में कार नहर में गिरी थी. यह तथ्य सामने आने के बाद अलीनगर के सिकटिया निवासी इरफान अहमद पुत्र नसीर मोहम्मद, सुभान अली पुत्र निसार अली, शाहिद रजा पुत्र निजामुद्दीन, टिकू पुत्र अब्दुल हक और संतोष यादव पुत्र स्व. गोपाल प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही कार का चालान किया गया है.

यह भी पढ़ें : डैम पर पिकनिक मनाने आए युवक की डूबने से मौत, भाग गए दोस्त - Death by drowning

यह भी पढ़ें : अयोध्या बड़ा सड़क हादसा; सूखी नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोग घायल - Ayodhya road accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details