जयपुर. राजस्थान में 16वीं विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है, सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी. विपक्ष की तैयारियों से साफ दिख रहा है कि यह सत्र आज भी काफी हंगामेदार रहने वाला है. पानी, बिजली, अपराध सहित पूर्ववर्ती सरकार की बंद हुई योजनाओं को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को सदन में घेरने की पूरी रणनीति है. हालांकि विपक्ष के पास आज का दिन है, इसके बाद सीधे 10 जुलाई को बजट के दिन सदन चलेगा.
यूं चलेगा आज का सत्र :विधानसभा सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा, पहले प्रश्न काल होगा जिसमें पक्ष - विपक्ष के विधानसभा सदस्यों के सवाल लगे हुए हैं. तारांकित प्रश्नों की सूची में 19 प्रश्न है, जबकि अतारांकित प्रश्नों प्रश्नों की सूची में है 21 प्रश्न है. जिसमे मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग, वित्त,कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ,शिक्षा, पशुपालन, डेयरी, संसदीय कार्य विभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे. इसके साथ सदन में आज प्रतिवेदन भी रखा जाएगा. नियम समिति का प्रथम प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा जाएगा. नियम समिति के सदस्य दीप्ति किरण माहेश्वरी समिति का प्रतिवेदन रखेगी. इसके साथ सदन में अधिसूचनाएं भी रखी जाएंगी, जिसमे वित्त विभाग और गृह विभाग की आठ अधिसूचनाएं रखी जाएगी. इसके साथ सदन में सभी विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन रखें जाएंगे.