रुद्रप्रयाग: चार साल बीत जाने के बाद भी चमराड़ा गैर से चमराड़ा गांव तक स्वीकृत ढाई किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. इसी कड़ी में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण रुद्रप्रयाग स्थित लोनिवि कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही विभागीय अफसरों से जल्द निर्माण शुरू करने की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों की अफसरों के साथ नोकझोंक भी हुई.
सड़क न होने से परेशानी झेल रहे ग्रामीण:दरअसल, अगस्त्यमुनि ब्लॉक के अंतर्गत चमराड़ा गांव के ग्रामीण शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि विभाग लगातार उन्हें गुमराह कर रहा है. चार साल से ग्रामीण मोटर मार्ग निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सड़क के अभाव में ग्रामीणों को मीलों का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा समस्या मरीजों, बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को होती है.