जामताड़ा: दूसरे चरण के चुनाव को लेकर संथाल परगना में पार्टी के सभी बड़े नेता प्रचार में जुट गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन देर रात संथाल का दौरा करने जामताड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा जीत रही है. पूरे झारखंड में भाजपा की लहर है और संथाल परगना को घुसपैठ से बचाना है.
चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड चुनाव के पहले चरण में सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत तय है. झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. इसे रोकना होगा. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि संथाल परगना को बांग्लादेशी घुसपैठ से बचाना है. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ को सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि संथाल आदिवासियों की जिस जमीन पर बांग्लादेशी घुसपैठियों ने कब्जा कर लिया है, उसे वापस करना होगा. यह सिदो कान्हू की धरती है. यहां की सामाजिक व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. इसे बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज अब इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि जब ब्रिटिश साम्राज्य आदिवासी परंपरा को नष्ट नहीं कर सका तो अब आदिवासी समाज इसे नष्ट नहीं होने देगा. बांग्लादेशी घुसपैठ को पनपने नहीं दिया जाएगा. अब हम इसे अलविदा कहेंगे.